शिवगढ़ में श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता 4 फरवरी से

शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बा स्थित श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित चार दिवसीय ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 4 फरवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। विद्यापीठ के प्रधानाचार्य एवं हॉकी प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 1958 में इस हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई थी इस बार 68वीं हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बलरामपुर, गोंडा, बनारस, सुल्तानपुर, रामपुर, रायबरेली, इलाहाबाद, करमगंज, गोला, बाराबंकी, बिजनौर, सुल्तानपुर, बाबू सोसाइटी लखनऊ, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, शिवगढ़, हरदोई, इलाहाबाद,प्रतापगढ़ सहित कुल 20 टीमों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है इनमें से जो 12 टीमें पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंगी उन्ही 12 टीमों को हॉकी प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने बताया कि भारत पाकिस्तान युद्ध, भारत चीन युद्ध तथा कोविड़ संकटकाल के समय हॉकी प्रतियोगिता की समस्त धनराशि सरकार के राहत कोष में जमा करा दी गई थी। जिसके चलते 1962, 1965, 1972 व कोविड़ काल में हांकी प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को सुबह 9:30 से प्रतियोगिता का पहले लीग मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के पहले दिन चार लीग मैच खेले जाएंगे, वहीं दूसरे दिन चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे तथा तीसरे दिन 2 सेमीफाइनल मैच और चौथे दिन 7 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *