ज्ञानवापी मस्जिद में सामने आया चौंकाने वाला सच, मिला 12 फीट उंचा शिवलिंग
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चले सर्वे का काम भी खत्म हो गया है। सर्वे के तीसरे दिन मस्जिद में कई चौकाने वाले खुलासे हुए। सर्वे कर रही टीम ने नंदी की मूर्ति के पास के कुएं की पड़ताल की। जिसे लेकर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने दावा है कि कुएं के अंदर शिवलिंग मिला और जिसका कब्ज़ा लेने के लिए सिविल कोर्ट जा रहे हैं।
हालांकि हिंदू पक्ष के इस दावे को मुस्लिम पक्ष ने खारिज कर दिया, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ऐसी कोई चीज नहीं मिली है।
शिवलिंग की बरामदगी के बाद हिंदू पक्ष के लोग वाराणसी कोर्ट पहुंचे और उसके बाद कोर्ट की तरफ से जहां शिवलिंग मिला है उस जगह को सील करने के आदेश डीएम और कमिश्नर को जारी किए गए हैं।