शिवपाल का अखिलेश पर पलटवार, कहा- BJP में भेजना है तो सपा से निकाल दें

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच लगातार राजनीतिक तल्खी बढ़ती जा रही है। अखिलेश के भाजपा में चले जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें गैर जिम्मेदाराना बताया है।

अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा के 111 विधायक हैं उनमें से एक मैं भी हूं यदि सपा में भाजपा में भेजना चाहती है तो पार्टी से निकाल क्यों नहीं देती। आपको बता दें कि शिवपाल सिंह यादव राज सभा सदस्य रहे स्वर्गीय दर्शन सिंह की पत्नी शकुंतला देवी के निधन पर शोक जताने का इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान यह बातें कहीं।

शिवपाल ने कहा कि आजम खान सपा के सबसे वरिष्ठ विधायक। सांसद राज्यसभा सदस्य भी रहे और उनके साथ जुल्म हो रहा है जब वे लोकसभा सदस्य तो उनके ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ समाजवादियों को लोकसभा और विधानसभा में धरने पर बैठ जाना चाहिए था और उस धरने में नेताजी मुलायम सिंह यादव को भी शामिल करते।

इतना ही नहीं छुपाल सिंह यादव ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी धरना देती और उसमें नेताजी को शामिल करती तो आंदोलन और तेज होता और आजम खान को न्याय जरूर मिलता। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आजम खां पर छोटे-छोटे 72 मुकदमे हैं एक छोटे खेत में 4 महीने से जमानत नहीं मिल रही है या फैसला रिजर्व रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *