शिवगढ़ – गोण्डा ने फाइनल में बनाई जगह ! होगा रोमांचक मुकाबला
विद्यापीठ के मैदान में चल रही श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में चल रही 68वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को 2 सेमी फाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच मन्ना स्पोर्ट्स क्लब गोंडा – स्टार इलेवन बलरामपुर के मध्य खेला गया, जिसमें गोंडा 5 – 0 से विजयी रहा। इस मैच में पहला गोल 13वें मिनट में गोला के संदीप द्वारा किया गया, दूसरा गोल 24 वें मिनट में दिव्यांश द्वारा किया गया, तीसरा गोल संदीप द्वारा किया गया, चौथा गोल 34 वें मिनट में आहद द्वारा किया गया। वहीं पांचवा गोल 58वें मिनट में आकाश द्वारा किया गया। इस प्रकार से मन्ना स्पोर्ट्स क्लब गोंडा ने 5 – 0 से स्टार इलेवन बलरामपुर को पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच नगर पंचायत शिवगढ़ – श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें नगर पंचायत शिवगढ़ ने 3-1 से जीत हांसिल की। पहला गोल मैच के 17वें मिनट में नगर पंचायत के कुनाल द्वारा किया गया, दूसरा गोल 29 वें मिनट में नगर पंचायत के रंजीत द्वारा किया गया, तीसरा गोल 36 वें मिनट में विद्यापीठ के आयुष राजभर द्वारा किया गया,वहीं चौथा गोल 44 वें मिनट में नगर पंचायत के हर्ष द्वारा किया गया। इस प्रकार से नगर पंचायत शिवगढ़ ने इस ऐतिहासिक हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। मैच में रेफरी की भूमिका जहां सुनील चौधरी, एहसनुल हक, कवि यादव, रवि जायसवाल ने निभाई तो वहीं स्कोर जज की भूमिका योगेश, अनुराग श्रीवास्तव द्वारा निभाई गई। टेक्निकल टीम से जगजीत सिंह, टेबल एम्पायर के रूप में अशोक सोनकर ने निभाई तो वहीं मंच संचालन एवं रोमांचक कंमेट्री हॉकी प्रतियोगिता कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर इस हॉकी प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता,प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, डॉ,बृजेश सिंह, पूर्व खिलाड़ी रामनरेश मेहता, प्रमोद सिंह, जगत बहादुर सिंह, खेल शिक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, हरि बहादुर सिंह, हॉकी कोच रमेश कुमार सहगल, अरविंद शुक्ला, प्रमोद सिंह, अरुण त्रिवेदी, राजबहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
आज होगा गोण्डा-शिवगढ़ के मध्य फाइनल मैच
विद्यापीठ के मैदान में आयोजित 68वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपराहन 1:30 बजे से मन्ना स्पोर्ट्स क्लब गोंडा – नगर पंचायत शिवगढ़ के मध्य खेला जाएगा। माना जा रहा है कि शिवगढ़ और गोंडा के मध्य खेला जाने वाला फाइनल मैच बड़ा ही रोचक एवं रोमांचक होगा, दोनों टीमों के मध्य कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी