शिवगढ़ ने गोण्डा को 1-0 से पराजित कर कप पर जमाया कब्जा

40 वर्षों बाद शिवगढ़ ने टीम ने लहराया परचम

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित 68वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच मन्ना स्पोर्ट्स क्लब गोंडा – शिवगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें शिवगढ़ 1-0 से विजयी रहा। फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में तीसरे क्वार्टर तक दोनों टामें बराबरी पर रही। मैच के अंतिम क्षणों में 58 वें मिनट में शिवगढ़ के आकाश राजभर ने एक गोल मारकर शिवगढ़ को 1-0 से विजय दिला दी। इस ऐतिहासिक हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में 40 साल बाद शिवगढ़ की विजय की विजय हुई है। चार दशक बाद शिवगढ़ टीम की विजय से समूचा क्षेत्र खुशी से झूम उठा। सभी ने शिवगढ़ टीम कोच पवन सिंह, प्रबंधक शालू गुप्ता, टीम कैप्टन रंजीत तथा शिवगढ़ के सभी खिलाडियों को ढेरों शुभकामनाएं दी। मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट मन्ना स्पोर्ट्स क्लब गोंडा के संदीप को दिया गया, वहीं मैन ऑफ द मैच शिवगढ़ टीम के गोल कीपर शोएब को दिया गया। विजेता-उपविजेता टीम को कप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के अधीक्षक डॉ. प्रेमशरन, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव द्वारा दिया गया। वहीं विजेता- उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण हॉकी प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष एवं विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, सचिव शैलेंद्र सिंह द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहाकि 40 वर्षों बाद प्रतियोगिता के फाइनल में शिवगढ़ की विजयी हुई है, शिवगढ़ टीम ने फाइनल मैच जीतकर, शिवगढ़ क्षेत्र ही नहीं समूचे रायबरेली जनपद को गौरान्वित कर दिया है। उन्होंने बताया कि 1985 में शिवगढ़ विजेता तथा 1986 में उपविजेता रही। दुर्भाग्य था कि जिसके पश्चात पिछले 39 वर्षों में शिवगढ़ टीम कभी फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। मैच में रेफरी की भूमिका जहां सुनील चौधरी, एहसनुल हक, कवि यादव, रवि जायसवाल ने निभाई तो वहीं स्कोर जज की भूमिका योगेश, अनुराग श्रीवास्तव द्वारा निभाई गई। टेक्निकल टीम से जगजीत सिंह, टेबल एम्पायर के रूप में अशोक सोनकर ने निभाई तो वहीं मंच संचालन एवं रोमांचक कंमेट्री हॉकी प्रतियोगिता कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर इस हॉकी प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य,प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, डॉ,बृजेश सिंह, पूर्व खिलाड़ी रामनरेश मेहता, प्रमोद सिंह, जगत बहादुर सिंह, खेल शिक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, हरि बहादुर सिंह, हॉकी कोच रमेश कुमार सहगल, अरविंद शुक्ला, प्रमोद सिंह, अरुण त्रिवेदी, राजबहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

बैंक के उप एमडी ने दिया विजेता उपविजेता टीम को 51000 का नगद पुरस्कार

श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के सेवानिवृत्ति शिक्षक हरि बहादुर सिंह के छोटे भाई एवं उत्तर प्रदेश नॉर्दर्न रेलवे बैंक कोऑपरेटिव के उप एमड़ी नारेंद्र बहादुर सिंह ने विजेता टीम को 26 हजार , उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए नगर पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *