यात्रियों के पंजीकरण शुल्क हटाने एवं अमरनाथ में लंगर वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर शिवसैनिको ने दिया ज्ञापन
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी: प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर अमरनाथ यात्रियों से पंजीकरण शुल्क में वृद्धि के विरोध एवं अमरनाथ में लगने वाले लंगर सेवा वाहनों को टोल मुक्त किए जाने की मांग करते हुए शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिको ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इस अवसर पर शिवसेना ;उद्धव बाला साहेब ठाकरेद्ध के जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि शिव सैनिकों द्वारा जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से 1 जुलाई को आरम्भ हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा पर आनलाईन पंजीकरण के नाम पर 220ध्. रूपए के शुल्क को निःशुल्क करने ए सड़क मार्ग से आने वाले यात्रीए लंगर सेवा वाहनों को शत.प्रतिशत टोल छूट देने की मांग की जाती है।
वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर 2019 से पहले मात्र 50 रुपए पंजीकरण शुल्क वसूल किया जाता था जिसे समाप्त करने की बजाए आज बढ़ा कर 220ध्. रूपए कर दिया गया है। जो सीधे तौर पर मुगलिया सल्तनत द्वारा हिन्दुओं से जजिया वसूली की यादें ताजा कर रहा है। केन्द्र सरकार हिंदूवादी होने का दावा करती है मगर वार्षिक अमरनाथ यात्रियों से पंजीकरण के रूप से जजिया वसूली कर रही है।
अमरनाथ यात्रियों के पंजीकरण को निःशुल्क करने के साथ टोल छूट देने के साथ 62 दिनों की यात्रा अवधि तक प्राकृतिक हिम शिवलिंग को दर्शनों के लिए सुरक्षित रखने की मांग भी है। इसके अतिरिक्त पवित्र अमरनाथ की प्रथम पूजा में शिवसेना को शामिल कराया जाए। इस मौके पर प्रदेश सचिव सविता श्रीवास्तव युवा सेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू एविद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पंडित दिव्य प्रकाश पाठक जिला वरिष्ठ ज़िला उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान कुर्सी विधानसभा प्रभारी कमलेश राजपूत, तहसील रामसनेहीघाट प्रभारी फूलचन्द्र वर्मा, डाक्टर इंद्रपाल कन्हैया लाल आदि उपस्थित थे।