शिवसैनिकों ने हिन्दू स्वाभिमान विजय दिवस के रूप में मनाया छह दिसंबर हिन्दू राष्ट्र निर्माण का लिया संकल्प,
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिकों ने आज सोमैया नगर देवां रोड़ स्थित शिवसेना जिला मुख्यालय पर बाबरी विध्वंस की तीसवीं वर्षगाँठ के अवसर पर पार्टी जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम के चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया एवं राम मंदिर आंदोलन में बलिदानी कारसेवकों को नमन करते हुए हिन्दू स्वाभिमान विजय दिवस मनाया और हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि 6 दिसम्बर हिन्दू समाज के लिये गौरवशाली दिवस है आज से तीस वर्ष पूर्व मुगल दासता व आतंक के प्रतीक बाबरी मस्जिद का राष्ट्रवादी जनमानस ने विध्वंस किया था अब कृष्ण व शिव के स्थान को भी मुक्त कराना है,
शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहाकि शिवसेना हिंदुत्व व हिन्दू हितों के मुद्दे पर अटल है हिंदुत्व शिवसेना की पहचान है हिन्दू हितों पर कुठाराघात बर्दाश्त नही किया जाएगा,
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला सचिव प्रवीन वर्मा,युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक, शिवसेना कुर्सी विधानसभा प्रमुख कमलेश राजपूत, राम सिंह,लल्लू यादव,हरिशंकर मिश्र,अनिल जायसवाल आदि उपस्थित थे।