शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी को लेकर की टिप्पणी, बोले- जब से प्रधानमंत्री बने….
पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, इस बार शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है। शाहिद अफरीदी अक्सर कश्मीर के मुद्दे पर और पीएम मोदी को लेकर टीका टिप्पणी करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल, शाहिद अफरीदी ने कहा है कि जब से मोदी जी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से दोनों देशों के बीच रिश्ते और खराब ही हुए हैं।
खिलाड़ियों पर मोदी का प्रेशर है- अफरीदी
शाहिद अफरीदी समा टीवी पर एंकर के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एंकर ने उनसे बाबर आजम के उस ट्वीट को लेकर सवाल पूछ लिया, जो उन्होंने विराट कोहली के सपोर्ट में किया था। एंकर के सवाल के जवाब में शाहिद अफरीदी ने कहा, “बाबर आजम ने विराट को समर्थन में ट्वीट कर एक बहुत अच्छा संदेश दिया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी तक विराट की तरफ से उसका कोई जवाब आया है और जवाब आएगा भी नहीं क्योंकि वहां के वजीर ए आजम का खिलाड़ियों पर प्रेशर है।”
‘मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद चीजें हुई हैं खराब’
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि जब से नरेंद्र मोदी वहां का प्रधानमंत्री बना है, तब से यह मसले शुरू हो गए हैं, तब से कोई खिलाड़ी ना तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ट्वीट करते हैं और ना ही उनका सपोर्ट करते हैं। शाहिद अफरीदी ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले इस तरह की चीजें नहीं थी, मुझे याद है कि अभी कुछ दिन पहले भज्जी और युवराज ने जब अफरीदी फाउंडेशन का सपोर्ट किया था तो जो चीजें हिंदुस्तान में हुई थी, वो मोदी के प्रेशर की वजह से ही हुई थी।
बाबर के ट्वीट का कोहली नहीं देंगे जवाब- अफरीदी
अफरीदी ने कहा कि मोदी को यह पसंद नहीं है कि भारत के हवाले से कोई बात पाकिस्तान के समर्थन के लिए कही जाए, अगर बाबर आजम के ट्वीट का जवाब कोहली की तरफ से आ जाता है तो यह बहुत बड़ी बात होगी, लेकिन मुझे ऐसा लगता नहीं है कि कोहली की तरफ से कोई जवाब आने वाला है। अफरीदी की इस बात पर एंकर कहता है कि वैसे एक ट्वीट का जवाब देने में कुछ जाता तो नहीं है, लेकिन देखते हैं कि जवाब आता है या नहीं, बाबर ने अपना काम कर दिया है।