सेक्स रैकेट : ऐसे होता था जिस्म का सौदा पर्यटक के पास भेजी जाती थी लड़कियां पुलिस ने किया खुलासा

मसूरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कुछ लोगों को ऑनलाइन देह व्यापार में गिरफ्तार किया है चौंकाने वाली बात तो यह है की देह व्यापार ऑनलाइन साइट जस्ट डायल से संपर्क करके लोगों को शिकार बनाता था. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरोह में तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए पुरुषों में दो हरियाणा और एक पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है जबकि गिरफ्तार की गई महिलाओं में एक दिल्ली और दूसरी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है पुलिस ने गिरोह के पास से एक यश यूवी एक कार समेत कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है।

पर्यटक को व्हाट्सएप और ऑनलाइन साइट जस्टडायल से संपर्क करके शिकार बनाते थे 

गिरोह आए हुए पर्यटक को व्हाट्सएप और ऑनलाइन साइट जस्टडायल से संपर्क करके शिकार बना लेता था पुलिस के अनुसार बरामद की गई कारों से ही महिलाओं को शिकार किये गए पुरुषों तक भेजा जाता था फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी को पिछले कुछ दिनों से शहर में देह व्यापार की बहुत अधिक शिकायतें मिल रही थी इसीलिए डीआईजी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून और एक टीम एसओजी की बनाकर इस तरह के रैकेट का या यूं कहें गैंग का भंडाफोड़ करने का जिम्मा भी सौंपा था इन दोनों टीमों ने तहकीकात करते हुए यह भी पता लगाया कि कुछ लोग हरियाणा से इस्पा सेंटर के नाम से देह व्यापार के लिए अन्य राज्यों से व्हाट्सएप वह अन्य ऑनलाइन साइट्स के जरिए सेक्स रैकेट चलाने का काम कर रहे हैं।

इसी के तहत अपराध शाखा अशोक बढ़ाना के निर्देशन पर शनिवार की रात को ही एएचटीयू टीम व एनजीओ इन पावर इन पीपल के मुख्य कार्यकारी ज्ञानेंद्र कुमार के साथ वहीं पर गांव के पास होटल में छापा मारकर स्पा सेंटर चलाने वाले 3 पुरुष और 2 महिलाओं को सेक्स रैकेट संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लियासभी आरोपियों को कोतवाली में अनैतिक कार्यों का हवाला देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से कई अनैतिक व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है उनके पास से मोबाइल फोन टेबलेट और कुछ नगद धनराशि भी जब्त की है शहर कोतवाल ने बताया की एक आरोपी भागने में सफल हुआ है जिसकी तलाश पुलिस जोर शोर से कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

ऐसे बनाते थे शिकार

पुलिस ने बताया की मसूरी एक पर्यटक स्थल है यहां पर भारी संख्या में पर्यटकों को आना जाना लगा रहता है गैंग के लोग कई पर्यटकों को ऑनलाइन लड़कियों की फोटो भेज कर उनसे सौदा तय कर लेते थे और उनसे ऑनलाइन वैसे भी प्राप्त कर लेते थे इसके बाद दिखाई गई फोटो वाली लड़कियों को बरामद की गई कार और एस यू वी के माध्यम से तय स्थान पर भेज दिया जाता था।

गैंग का सरगना पहले भी होटल में कर चुका है नौकरी

पुलिस के अनुसार गैंग का प्रमुख सरगना किशन उर्फ सोनू लॉकडाउन के दौरान मसूरी में ही होटल में काम करता था लेकिन जब लॉक डाउन लगा तो अपने घर हरियाणा वापस चला गया था पिछले दिनों मसूरी वापस आ गया पुलिस के अनुसार स्पा सर्विस के नाम पर जस्ट डायल पर रजिस्ट्रेशन करा कर उसने देह व्यापार का काम शुरू किया जिसमें उसने कुछ लड़कियों को भी अपने साथ शामिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *