मिशन शक्ति जागरूकता एवं राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन
(बछरावां रायबरेली ) : प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ राष्ट्रीय जेंडर अभियान चलाया जा रहा है।
जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर सभी परिषदीय विद्यालयों एवं केजीबीवी में मिशन शक्ति जागरूकता एवं जेंडर अभियान के तहत बालिकाओं को सजग एवं जागरूक बनाया जा रहा है।
आज विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरहनी नीम टीकर एवं इसिया मे मीना मंच के तहत विद्यालय में शनिवार को होने वाले बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति जागरूकता एवं राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद से बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय द्वारा प्रतिभाग कर गुड टच बैड टच हेल्पलाइन नंबर सड़क सुरक्षा मीना कौन है मीना मंच का उद्देश्य मीना की तीन इच्छाएं मीना के कौशल तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के बारे में विधिवत जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं सशक्त जागरूक मुखर एवं स्वावलंबी मीना मंच की बदौलत बन रहे हैं और अपना भविष्य बनाने के लिए चिंतन कर रहे हैं मीना मंच कार्यक्रम बालिकाओं के सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम साबित हुआ है।
इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ मीना मंच सुगम करता सहित अन्य शिक्षक अनुदेशक शिक्षामित्र उपस्थित रहे।