Complaining about beating proved costly for young man, teacher attacked him with knife, video went viral and became a topic of discussion

स्थानीय कोतवाली व कस्बा हैदरगढ़ क्षेत्र के नहर पटरी की झाड़ी में एक अज्ञात महिला की‌ अर्धनग्न लाश

बाराबंकी : स्थानीय कोतवाली व कस्बा हैदरगढ़ क्षेत्र के नहर पटरी की झाड़ी में एक अज्ञात महिला की‌ अर्धनग्न लाश मिलने से समूचे क्षेत्र में हडकंप मच गया । जानकारी होने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उक्त अज्ञात महिला की लाश को झाड़ी से निकलकर पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक कस्बा हैदरगढ़ व अंसारी पंचायत के बॉर्डर पर लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर प्रगति मोटर्स के पीछे झाड़ी से यह लाश बरामद हुई है। लाश कई दिन पुरानी लग रही है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ऐसा लगता है कि किसी ने उक्त महिला की हत्या कर शव झाड़ी के अंदर फेंक दिया है।नहर की पटरी पर कुछ कपड़े और शर्मा गार्मेंट्स का थैला भी मिला है। अर्धनग्न महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई है वहीं क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वन्ही जब कोतवली प्रभारी अजय त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बात अज्ञात लाश मिली हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया अभी तक पहचान नही हो पाई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *