बीआरसी छतोह में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और सचिवों का प्रशिक्षण आयोजित

रायबरेली, 21 मार्च 2025।खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश के कुशल नेतृत्व में बीआरसी छतोह में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष और सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अवधेश बहादुर सिंह, बलराम यादव, अशफाक अहमद और रमेश कुमार शुक्ला ने प्रतिभागियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान बाल अधिकार एवं उनके संरक्षण, निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और उत्तर प्रदेश निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार नियमावली 2011 पर चर्चा की गई।

 

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:

 

विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना, गठन, कार्यकाल एवं दायित्व

 

विद्यालय विकास योजना की रूपरेखा

 

एसएमसी के वित्तीय दायित्व और स्थानीय प्राधिकारी की भूमिका

 

शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान और विशेष प्रशिक्षण

 

दिव्यांग बच्चों (CWSN) की शिक्षा और यू-डायस की जानकारी

 

समग्र शिक्षा का सोशल ऑडिट

 

बालिका शिक्षा और निपुण भारत मिशन के तहत गुणवत्ता शिक्षा

 

ऑपरेशन कायाकल्प में एसएमसी की भूमिका

 

मध्याह्न भोजन योजना और विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम

 

बालश्रम रोकथाम और बच्चों की सुरक्षा

 

 

प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति की क्षमता संवर्धन पर केंद्रित एक विशेष फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें अभिभावक और समुदाय की भागीदारी पर बल दिया गया।

 

इस अवसर पर बाल मुकुंद सिंह, श्याम नारायण, शिव लखन मौर्य, अनवर अली, राज कपूर, राम करन कनौजिया, हरिओम साहू, जितेंद्र कुमार, गीता सिंह, आत्मा देवी, कृता सरोज, शिव कुमारी, श्वेता कौशल सहित जिले के 88 विद्यालयों के अध्यक्ष, सचिव और प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

 

खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश ने कहा कि “विद्यालय प्रबंध समिति को सशक्त बनाना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना हमारी प्राथमिकता है। सभी सदस्यों की सहभागिता से निपुण भारत मिशन को सफल बनाया जाएगा।”

कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वय जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *