स्कूल बच्चे की पहली सीढ़ी: पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप
बाराबंकी : स्कूल बच्चे की पहली सीढ़ी है जिस पर चढ़कर बच्चा तरक्की के मुकाम पर पहुंचता है बच्चे का घर के बाद सबसे महत्वपूर्ण स्थान स्कूल ही है जहां बच्चा सलीके से जीवन जीने का हुनर सीखता है।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने नगर के सत्यप्रेमी नगर में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में स्कूल कालेजों की संख्या संचालित करने वाली संस्था सिटी मांटेसरी स्कूल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंधक शाश्वत जोशी द्वारा बच्चों के लिए नई संस्था प्ले डे प्रीस्कूल के उद्घाटन के आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर शुभारंभ का दीप प्रज्वलित करने के पश्चात नई संस्था के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित स्टॉप एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि ने प्रबंध तंत्र को नए संस्थान की बधाई देते हुए, बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वो धन है जिसको ना कोई चुरा सकता है ना कोई छीन सकता है, जिस छात्र छात्रा को मां सरस्वती से शिक्षा का वरदान मिल जाता है छात्र का जीवन नित्य प्रतिदिन ऊंचाइयों की ओर बढ़ता ही जाता है, शिक्षा मनुष्य को वो सब कुछ देती है जिसकी अभिलाषा हम शिक्षा ग्रहण करते वक्त रखते हैं। इसलिए आप सभी छात्र छात्राओं से मैं निवेदन और प्रार्थना करता हूं कि जब आप स्कूल आए तो अपना सारा ध्यान शिक्षा ग्रहण करने पर लगाएं अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए उनके द्वारा दी जा रही शिक्षा को पूरे ध्यान से आप सब ग्रहण करें। क्योंकि आपकी शिक्षा ग्रहण कराने में आपके मां-बाप का कितना अहम योगदान है इसको आप कभी समझ नहीं पाओगे कुछ माता-पिता अपनी तमाम ख्वाहिशों को दबाकर आपको शिक्षा ग्रहण करने भेजते हैं वो तमाम दुख तकलीफ खुद सहते हुए भी आपको अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने की कोशिश मे हमेशा लगे रहते हैं, वह अपना पेट हमेशा इसलिए काटते हैं कि आप शिक्षित होकर समझदार होकर अपने जीवन को तरक्की के उस मुकाम पर ले जाओ जहां आपको जीवन की सारी खुशियां आसानी से प्राप्त हो सकें इसलिए शिक्षा जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपने देखा होगा कि अशिक्षित मनुष्य हमेशा अंधकार मे घिरा रहता है, जीवन का अंधकार मिटाने के लिए शिक्षा ही सबसे मजबूत और सरल उपाय है इसलिए आप सब मन लगाकर पढ़ो और अपने जीवन को उस मुकाम पर ले जाओ जहां आप खुद खुश और दूसरों को भी खुशी देने का काम कर सको।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी का सिटी मांटेसरी ग्रुप के प्रबंध तंत्र की ओर से मुख्य अतिथि को बैच लगाते हुए गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया इसके पश्चात सिटी मांटेसरी स्कूल ग्रुप के प्रबंधक शाश्वत जोशी ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, स्कूल शह प्रबंधक माया शंकर जोशी, एसपी पाठक, डॉ कुलदीप सिंह, नसीम कीर्ति, बी आर यादव, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, हिमांशु यादव, दीपक गुप्ता, कामता प्रसाद यादव, हसमत अली गुड्डू, एवं सिटी मांटेसरी ग्रुप ऑफ कॉलेज के विभिन्न जिलों के प्राचार्य स्टाफ एवं अभिभावक मुख्य रूप से उपस्थित रहा।











