मवइया में सत्संग एवं विशाल भण्ड़ारा आज
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के मवइया मजरे पिण्डौली में आज दोपहर 12 से शाम 3 तक सत्संग एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नरेंद्र कुमार ने बताया कि बाबा जय गुरुदेव संगत द्वारा गणतंत्र दिवस पर सत्संग एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाबा जय गुरुदेव संगत के जिला अध्यक्ष रामशंकर पाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। जो अपनी अमृतमईवाडी से बाबा जयगुरुदेव के अध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज का संदेश सुनायेंगे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी