सरयू प्रसाद ने ज्ञान और अनुभव से समाज को समृद्ध किया: केएल शर्मा

रायबरेली। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग अनुभव का खजाना होते हैं। उनकी सीख जीवन में हर कदम काम आती हैं। पंडित सरयू प्रसाद द्विवेदी एक ऐसी ही शख्सियत थे, जिन्होंने अपने ज्ञान और अनुभव से समाज को बहुत कुछ दिया। उनकी यादें अमिट रहेंगी।

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास के संरक्षक स्वर्गीय द्विवेदी जी के निधन पर होटल प्लेज़ेंट व्यू में आयोजित स्मृति सभा में श्री शर्मा ने कहा कि द्विवेदी जी से हमने भी काफी कुछ सीखा। उनके साथी रहे पूर्व उपायुक्त ग्राम विकास वीरभद्र प्रसाद द्विवेदी ने अपने संस्मरण सुनाते हुए सरयू प्रसाद द्विवेदी को विलक्षण प्रतिभा का धनी बताया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्रा में कहा कि द्विवेदी जी कर्म और ज्ञान का सम्मिलित रूप थे उन्होंने एक अभिभावक की तरह हम लोगों का सदैव मार्ग प्रशस्त किया न्यास के संयोजक गौरव अवस्थी ने सरयू प्रसाद द्विवेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सिंगर अनुराग सिंह ने कबीर के निर्गुण भजन गाकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। की बोर्ड पर उनका साथ फैज मोहम्मद और तबले पर बबलू ने दिया। इस मौके पर विमल तलरेजा, सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र अग्रवाल, वृद्ध आश्रम के प्रबंधक धनंजय सिंह, पंडित राकेश तिवारी, रेल कर्मचारी संगठन के नेता सुधीर तिवारी विद्यार्थी परिषद के अंकुर गुप्ता आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, आरके पांडे, जेपी त्रिपाठी, कांग्रेस नेता रोहित सिंह, परमेंद्र पाल सिंह गुलाटी, अजीत सिंह, नौशाद खतीब, पूर्व प्रधानाचार्य राजेश त्रिवेदी आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *