सनोज मिश्रा ने उठाया वायरल गर्ल मोनालिसा का कैरियर सवारने का बीड़ा
शिवगढ़ के रहने वाले हैं मशहूर फिल्म लेखक एवं निर्देशक सनोज मिश्रा
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ के रहने वाले मशहूर बॉलीवुड फिल्म लेखक एवं निर्देशक सनोज मिश्रा ने वायरल गर्ल मोनालिसा का कैरियर सवांरने का बीड़ा उठाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी सादगी, कजरारी आंखों एवं खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने वाली महाकुम्भ की वायरल गर्ल मोनालिसा के अब तक दर्जनों वीडियों सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा एक्स पर वायरल हो रहे थे जिनमें मोनालिसा के द्वारा पोस्ट करने एवं लिखने के दावे किए जा रहे थे किन्तु अब एक ऐसा वीड़ियों सामने आया है जिसमें मोनालिसा मशहूर बॉलीवुड फिल्म लेखक एवं निर्देशक सनोज मिश्रा के पास बैककर क, ख, ग, घ … पढ़ रही हैं, लिख रही है और सनोज मिश्रा उन्हें पढ़ा रहे हैं। सनोज मिश्रा ने बताया यह वीड़ियों मुम्बई का है, ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग तथा वर्कशॉप सेशन शुरु होने से पहले मोनालिसा लिखना, पढ़ना सीख रही है। वीड़ियों में स्वयं मोनालिसा ने बताया कि सोशल मीड़िया पर लोग उसके फेक अकाउंट बनाकर फर्जी और फेक वीड़ियों डाल रहे हैं। गौरतलब हो कि मशहूर बॉलीवुड फिल्म लेखक एवं निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की अभिनेत्री के तौर पर कास्ट किया है। इस फिल्म में मोनालिसा मुख्य किरदार में नजर आयेंगी। सनोज मिश्रा ने फिल्मी दुनिया में मोनालिसा का भविष्य संवारने का बीड़ा उठाया है जिसके लिए उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की अभिनेत्री के रूप में उन्हें कास्ट करके बड़े पर्दे पर आने का मौका दिया है। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश की इंदौर से मोनालिसा महाकुम्भ में माला बेचने के लिए आई थी जो अपनी सादगी, कजरारी आंखों एवं खूबसूरती के चलते रातों-रात फेमस हो गई थी, जो देखते ही देखते देश विदेश में सोशल मीडिया पर छा गई। किन्तु मोनालिसा को वायरल होना महंगा पड़ गया लोग साथ फोटो खिचाने के लिए उनके पीछे पीछे दौड़ने लगे थे। बाद में मजबूर होकर उन्हे महाकुम्भ छोड़कर जाना पड़ा। वहीं सनोज मिश्रा रायबरेली जिले के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत ढेकवा गांव रहने वाले हैं जिन्हें अपनी मातृभूमि से हमेशा लगाव रहा है, जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से दर्जनों भोजपुरी तथा बॉलीवुड फिल्मे बनाकर पूरे हिंदुस्तान में रायबरेली का नाम रोशन कर दिया है। सनोज मिश्रा का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म शिवगढ़ है जिसे बनाकर वे रायबरेली का नाम विश्व पटल पर स्थापित करना चाहते हैं।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी