सनातन धर्म से मिलती है भारतीय सभ्यता संस्कृति के संरक्षण की शिक्षा : राकेश प्रताप सिंह
ओसानेश्वर महादेव मन्दिर में विशाल भण्डार सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिवगढ़ खण्ड कार्यवाह विनय त्रिवेदी के जन्मदिन पर नगर पंचायत के शिवली कस्बा स्थित आसानेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में विशाल भण्डारे का भव्य आयोजन किया गया। खण्ड कार्यवाह के जन्मदिन पर आयोजित भण्डारे में आए हजारों श्रद्धालुओं एवं शुभचिंतकों ने मन्दिर में माथा टेककर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया तथा प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। भण्डारे में आए सभी लोगों ने विनय त्रिवेदी को शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की भोलेनाथ से प्रार्थना की। भण्डारे का आयोजन खण्ड कार्यवाह विनय त्रिवेदी तथा श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के संरक्षक प्रदीप त्रिवेदी द्वारा किया गया। मन्दिर में हवन पूजन के पश्चात पूर्वाहन 11 से शुरू हुआ भण्डारा देर शाम तक चला। भण्डारे में पहुंचे पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने विनय त्रिवेदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहाकि खण्डकार्य विनय त्रिवेदी ने अपने जन्मदिन कैंडल बुझाकर केक काटने के बजाय मन्दिर में भण्डारे का जो आयोजन किया है इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा सनातन धर्म भी हमें यही शिक्षा देता है की भारतीय सभ्यता और संस्कृति को संरक्षण प्रदान करें और यह सब ऐसे ही कार्यक्रमों एवं विचारधारा से सम्भव है। वहीं प्रदीप त्रिवेदी ने अपने उद्गगार व्यक्त करते हुए कहाकि शिवगढ़ खण्ड कर्यवाह छोटे भाई विनय त्रिवेदी के नेतृत्व में पिछले वर्ष नगर पंचायत के शिवली वार्ड में चलाए गए श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा अभियान में शिवली के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था जिससे आभास होता है कि शिवली का बच्चा-बच्चा सनातन धर्म से जुड़ा है। उन्होंने कहाकि श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस को शिवली के लोग हर्षोल्लास पूर्वक मनायेंगे। इस मौके पर अमन त्रिवेदी, जितेंद्र सिंह, विपिन उर्फ विपिन सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू भदौरिया, रतनपाल सिंह, सभासद उमेश कुमार गौतम, राममिलन कनौजिया, सभासद संतोष कुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी, वीरेंद्र सिंह, रामशरन यादव, शिवम, सत्यम, जैकी, अमर सिंह राठौर, समरसता प्रमुख राकेश सिंह, रामचंद्र सैनी, सुमित शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी