संत,पत्रकार सम्मान समारोह एवं तहरीभोज,कम्मल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
धर्मपत्नी की स्मृति में समाजसेवी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के गंगाखेड़ा मजरे ढोढ़वापुर में गद्दीधर संत तथा पत्रकार सम्मान समारोह एवं तहरीभोज, कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन गंगाखेडा गांव के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी रामगोपाल तिवारी द्वारा धर्मपत्नी स्वर्गीय मनोरमा तिवारी की पूण्य स्मृति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुटी के गद्दीधर जागेश्वर दास साहब, चंद्रिका दास साहब, विश्राम दास साहब, रामसुमिरन दास साहब, सुरेश दास साहब के माल्यार्पण एवं सम्मान से किया गया। जिसके पश्चात कलाम के सिपाही पत्रकारों को माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। भण्डारे के रूप में आयोजित तहरीभोज कार्यक्रम में आए ढोढ़वापुर ग्राम पंचायत के सैकड़ों गरीब, बेसहारा, वृद्धों एवं दिव्यांगों को श्री तिवारी ने कंबल भेटकर सम्मानित करते हुए जरूरतमंदों की मदद की। कम्बल पाकर गरीब, बेसहारा दिव्यांगों एवं बुजुर्गों ने रामगोपाल तिवारी को खूब दुआएं दी। गरीबों की मदद करके खुशी की अनुभूति करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि गरीब, बेसहारा,वृद्धों एवं दिव्यांगों की मदद करने से वे हमेशा दिल से दुआएं देते हैं जिनकी दुआएं कभी खाली नहीं जाती। इस मौके पर उपस्थित रोशन वर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि दादा रामगोपाल तिवारी के हृदय में हमेशा समाज सेवा की भावना रही हैं। जो हमेशा किसी न किसी रूप में गरीबों की मदद करते रहे हैं, जिनका सेवाभाव अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि दादा की तरह ही स्वर्गीय पूज्य दादी मनोरमा तिवारी भी समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहती थी, लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी रहती थी, जिनकी कमी आज महसूस हो रही है। इस मौके पर रमाकांत तिवारी ,निमिश त्रिवेदी, सुमित गौतम, बृजेश रावत, राहुल त्रिवेदी, सुशील कुमार, शुभम त्रिपाठी, आयुष्मान सिंह, दीपक तिवारी, सत्यदेव, राहुल शुक्ला,राकेश कुमार,सत्यदेव,चन्दी आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी