Edtech-startup-safalta-success-story

हिंदी पट्टी के प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है एडटेक स्टार्टअप Safalta की Success Story in Hindi

हिंदी पट्टी के प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है एडटेक स्टार्टअप Safalta की Success Story in Hindi | safalta skills 

Startup NAME   Safalta
Tag line  ‘साथ रहेंगे सक्सेस तक
Headquarter  Noida
Founders  Himanshu Gautam and Ashok Pandit
Sector  Edtech
Funding  Funded by Amar Ujala
Years active December 2019
What it Solves  The start up helps student prepare for exam for goverment jobs
Student 10 LAKH REGISTERED STUDENT
Website  One million monthly visitors
LANGUAGE Available  HINDI , English

 

श्री ऑनलाइन डेस्क :  भारत देश विविधताओं से भरा है , जहाँ शिक्षा का बड़ा महत्व है , ये बहुत बड़ा बाजार बन गया है वर्तमान परिपेक्ष में , आज यहाँ पर 950 से अधिक यूनिवर्सिटी ,50 हज़ार से अधिक कॉलेज  करीब 3.5 करोड़  बच्चे पढ़ रहे है।  हर साल भारत में 88 लाख बच्चे कॉलेज से पास आउट हो रहे है। ये आंकड़ा किसी देश में नहीं है कि इतने बच्चे पास होते है हर साल। टियर II और III शहरो के लिए आंकड़ा कुछ अलग है , इसे उदहारण से समझते है कि 100 बच्चो ने एनरॉलमेंट करवाया क्लास 1 में 77 % बच्चे highschool तक पहुंचते है , class 12 तक 55 % और ग्रेजुएशन तक मात्र 26 % छात्र पहुंच पाते है। आज जो पढाई 19 सदी के हिसाब से हो रही है ,और हम जी रहे है 21 सदी में जो गैप है , उस गैप को भरने का काम edtech startup Safalta ने प्रांरभ किया है। जो दिसंबर 2019 से उत्तरप्रदेश को ध्यान रखते हुए प्रांरभ हुआ।

Application of knowledge पर काम कर रहा है एडटेक स्टार्टअप Safalta

सफलता से जुड़ने पर बच्चे पर पूरी टीम मदद करती है , सफलता स्किल्स उसी में से एक है , जो बच्चो और प्रोफेशनल को कॉर्पोरेट लेवल की तैयारी करा रहा है , इस समय  एडटेक स्टार्टअप Safalta में  Digital Marketing, Garphic डिजाइनिंग  , Job Interview  Skills , Enterpenurship , Excel  के  course काफी प्रचलित है ,टियर II और III शहरों में रहने वाले प्रोफेशनल और स्टूडेंट इन कोर्स को करके या तो बिज़नेस कर रहे है या सफलता की तरफ से प्लेसमेंट टीम के द्वारा चयनित होकर अच्छी कंपनी में कार्यरत है।

1 . डिजिटल मार्केटिंग कोर्स : 

एडटेक स्टार्टअप Safalta का ये प्रचलित कोर्स है , जो छोटे शहरो से लेकर कस्बो तक अपनी पहचान बना चूका है ,इसमें डिजिटल मार्केटिंग को   दो प्रकार से डिज़ाइन किया गया है

1 . Basic Digital Marketing कोर्स जो  35 घंटे का लाइव प्रोग्राम है जो 45 days में लगभग ख़तम हो जाता है, इसकी मार्किट में काफी डिमांड है , अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करे

2 . Advanced Digital Marketing कोर्स  जो 100 घंटे का कोर्स है इसमें आप वेबसाइट डिज़ाइन , कंटेंट राइटिंग , गूगल ad , फेसबुक ad , बैकलिंक्स , वेबसाइट डेवलपमेंट , seo , local seo आदि टॉपिक कवर किया जाता है , साथ ही आपको कंपनी में प्लेसमेंट भी किया जाता है।  इस कोर्स को करके काफी स्टूडेंट ने अच्छे कंपनी में अपनी जॉब प्रांरभ की , जिसमे सफलता ने उनकी मदद की।

2 . Graphic Designing Course :

आज गाँव हो या क़स्बा हम ग्राफ़िक कही न कही देखते है वो चुनावी पोस्टर हो या किसी दुकान का फ्लेक्स उन सभी डिज़ाइन को ग्राफ़िक डिज़ाइनर डिज़ाइन करते है मूवी हो या सीरियल ग्राफ़िक डिज़ाइनर की मांग दिन व् दिन बढ़ रही है उसी को देखते हुए सफलता ने ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स को दो भागो में डिज़ाइन किया जिसमे एक बेसिक जो मोबाइल एप्लीकेशन बेस्ड है , दूसरा एडवांस ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स चलिए उसके बारे में आपको बताते है।

1 . Basic Graphic Design Course : इस कोर्स में 35 घंटे की लाइव क्लास दी जाती है , जिसमे canva , kinemaster , go daddy studio , photoshop light , lightroom आदि mobile application tools पर इन सभी एप्लीकेशन को चलना सिखाया जाता है बहुत ही अफोर्डेबल रेट पर सफलता के ग्राफीक डिज़ाइन कोर्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।

2  . Advanced Graphic Design Course : इस कोर्स में 90  घंटे की लाइव क्लास दी जाती है, जिसमे फोटोशॉप , एडोबी प्रीमियर , आफटर इफेक्ट्स ,कोरल ड्रा , एडोबी इलस्ट्रेटर, सिखाया जाता है , जो एडवांस लेवल का होता है , साथ ही इंटर्नशिप भी दी जाती है।  ये कोर्स आज की मांग है , लोग इसको करके घर पर बैठकर लाखो रूपये कमा रहे है।

3 . Job Interview Skills  :

सफलता का ये खास प्रोग्राम जो बच्चो को देखकर डिज़ाइन किया गया , ज्यादातर बच्चो को कम्युनिकेशन स्किल्स की दिक्कत होती है , उन्हें नहीं पता होता है इंटरव्यू कैसे देते है , इस कोर्स में  24 घंटे लाइव क्लास दी जाती है , मात्र 299 इस कोर्स की कीमत है , इस कोर्स में जॉब में इंटरव्यू में क्या प्रश्न होंगे और इंग्लिश को सिखाया जाता है।

4 . Goverment job preparation batch : 

जहाँ बच्चों को सरकारी जॉब की तलाश में दिल्ली और शहरो में जाना पड़ता था वही सफलता ने उनके मोबाइल में अपनी एप्लीकेशन पर काफी कंटेंट उपलब्ध करवा दिया है साथ में ईबुक , mock टेस्ट के साथ बहुत ही अफोर्डेबल रेट पर पुरे भारत में जॉब प्रिपरेशन रेंज में नयी पहचान बना ली है।

क्यों ज्वाइन करे सफलता और क्या अलग है दुसरो से 

मार्किट में काफी एडटेक स्टार्टअप आ गए है जो काफी धनराशि अपने मार्केटिंग पर खर्च कर रही है , जिससे उनको घाटा भी हो रहा है , हाल में आपने बायजू की ऑडिट रिपोर्ट तो पढ़ी होंगी जिसमे एडटेक स्टार्टअप की हकीकत सामने आ गयी है।  एडटेक स्टार्टअप Safalta इस भीड़ से कुछ अलग कर रहा है , जो स्टूडेंट और अफोर्डेबल प्राइस पर कार्य कर रहा है , जहा काफी पुराने ऑनलाइन स्किल्स प्लेटफार्म केवल रिकॉर्डिंग का फ़ीस लेकर सर्टिफिकेट दे देते है , वही सफलता क्लासेज बच्चो को लाइव करवाता है , साथ ही असाइनमेंट , ऑनलाइन कम्पटीशन , प्लेसमेंट असिस्टेंस , डाउट सेशन , पर्सनली आप फैकल्टी से बात कर सकते है , ये सभी खूबियां सफलता को आगे ले जा रही है।

अन्य पढ़े : Rodez Web Technologies Founder Aman singh Success Story in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *