समाजसेवियों के सम्मान के साथ रोटरी क्लब ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

रोटरी क्लब, रायबरेली के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शहर के आयुर्वेदिक अस्पताल के निकट स्थित रोटरी सेवा सदन परिसर में झंडारोहण के उपरांत देशप्रेम पर आधारित अनेकों कार्यक्रम भी संपन्न हुए।

सर्वप्रथम रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को आजादी के महत्व को समझना होगा क्योंकि लाखों वीर योद्धाओं की शहादत के बाद हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर. एस. मालवीय ने रोटरी क्लब द्वारा समाज को दी जाने वाली सेवाओं की सराहना किया। रोटरी सेवा सदन और रोटरी क्लब के द्वारा समाज को दी जा रही सेवाओं के विषय में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव द्वारा सभी को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष आर. के. सोनी द्वारा ₹ 21000 सेवा सदन को दान किए गए। समारोह मे निस्वार्थ भाव से सामाजिक सेवा करने वाले महेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अवस्थी, नवल किशोर बाजपेई, एस. एल. चंदवानी एवं आर. के. सोनी को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रोटरी सेवा सदन द्वारा संचालित प्रशिक्षण संस्थान के बच्चों द्वारा देश प्रेम पर आधारित अनेकों प्रस्तुतियां भी की गईं, जिसमें अनीता और प्रियांशी पाल का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। समारोह का मुख्य आकर्षण वीर रस और देश प्रेम पर आधारित कवि सम्मेलन रहा, जिसमें दुर्गा शंकर वर्मा “दुर्गेश”, जय चक्रवर्ती और योगेन्द्र पांडेय की काव्य रचनाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह में रोटरी सेवा सदन के अध्यक्ष वी. एन. गुप्ता, सचिव विमल तलरेजा, रोटरी क्लब के सचिव संजय श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष विकास दीक्षित, सुशांत टंडन, पी. एस. सलूजा, ऋषि अग्रवाल, सचिन मेहरोत्रा, रवि कपूर, डॉ. ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, करुण कंसल, विवेक सिंह, गणेश गुप्ता, कपिल कपूर का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। समारोह के अंत में कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कपूर ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद देते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *