आदर्श समाज की स्थापना में योग की भूमिका महत्वपूर्ण है -प्रदीप पांडेय 

  • मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कार्य के लिए वरिष्ठ नागरिक मोतीलाल जी एवं कमल जी को सम्मानित किया गया.

रायबरेली। किसी भी समाज के उत्थान में स्वस्थ व सुसंस्कारित परिवार की अहम भूमिका होती है। स्वस्थ एवं सुसंस्कारित परिवार से ही एक आदर्श समाज की स्थापना होती है। आदर्श समाज की स्थापना में योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। योग मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है और एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है।

यह विचार मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की रायबरेली इकाई के संयोजक प्रदीप पांडेय ने शहीद स्मारक के पास स्थित राना बेनी माधव पार्क में मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा विगत 3 वर्षों से प्रतिदिन नि:शुल्क दैनिक योग कार्यक्रम में साधकों के बीच व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्मारक समिति के संयोजक गौरव अवस्थी ने व्यक्त किया

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गौरव अवस्थी ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ श्रीप्रकाश मिश्र की प्रेरणा से रायबरेली में नि:शुल्क योग कार्यक्रम से नगर के बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। वास्तव में मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा समाज के असहाय एवं निराश्रित बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा नि:स्वार्थ भाव से कार्य मानवता की महान सेवा है। कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा मिशन की रायबरेली इकाई के द्वारा संचालित कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक बृजमोहन ने बहुत कुशलतापूर्वक सभी साधकों को योग क्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया।

मातृभूमि सेवा मिशन द्वारा शहीद स्मारक एवं भारत माता मंदिर के आसपास नित्य सेवा भाव से वृक्षों में पानी देने का कार्य करने एवं पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कार्य के लिए वरिष्ठ नागरिक मोतीलाल एवं कमल को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अध्यात्मिक साधक- रिंकू सिंह, सूरज सिंह, विजय सिंह बघेल, आरके सिंह ,राजन सिंह, बृजेश कुमार सिंह, वासुदेव, कुलदीप सिंह ,अमित ,मंजू मिश्रा ,नूरजहां , शाहाना ,उदय प्रताप सिंह, अलका सिंह ,जोगिंदर सिंह, अतुल पांडे ,रमानाथ सिंह, संतोष त्रिपाठी, वीरेंद्र द्विवेदी ,टीआर शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा, गिरीश कुमार , शेखर सिंह, सफीक ,मनीष ,आकाश, राकेश यादव, अभ्यांश, गोविंद ,सुमित अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *