तहसील सदर के राजस्व निरीक्षक और लेखपाल हुए निलंबित
रायबरेली 11 मार्च 2025 ।अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया में तहसील सदर रायबरेली के राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अशोभनीय और अमर्यादित आचरण के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।साथ ही विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
