श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व गणतंन्त्र दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के संरक्षक प्रदीप त्रिवेदी, विद्यालय के उप प्रबंधक विनय त्रिवेदी, प्रधानाचार्य इंदुबाला सिंह ने भारत माता एवं भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमा पर माला एवं पुष्प चढ़ाकर भारत माता के अनगिनत ज्ञात अज्ञात वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्हें याद किया। तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की छात्राओं ने अपने मधुल कंठ से सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, एकांकी,भाषण एवं राष्ट्रगीतों की अनुपम प्रस्तुति देकर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक प्रदीप त्रिवेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनगिनत कुर्बानियों के बाद हमारे देश को 15 अगस्त सन् 1947 को ब्रिटिश हुकूमत की परतंत्रता की बेड़ियों से आजादी मिली थी। जिसके बाद मसौदा समिति द्वारा संविधान तैयार किया गया, जिसके अध्यक्ष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर थे। 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन प्रत्येक भारतवासी को समानता, स्वतंत्रता और शिक्षा का अधिकार मिला था। इसीलिए हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानाचार्या इंदू बाला सिंह, भारत सिंह, विनोद मिश्रा, अजय दीक्षित, अमित वर्मा, अवधेश त्रिवेदी,केके अवस्थी, राकेश कुमार, सचिन अवस्थी, अमरेश वर्मा, शैलेंद्र वर्मा सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक एवं गणमान्य लोग लोग मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी