न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति देकर मोहा मन

पूर्व एमएलसी ने विद्यालय को दी इण्टरलॉकिंग

शिवगढ़, रायबरेली। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिवगढ़ क्षेत्र के न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़ में राष्ट्रध्वज फहराकर बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक गणतन्त्र दिवस का पावन पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक सतीश बाजपेई,प्रबन्धक विवेक बाजपेई ने संयुक्त रुप से राष्ट्रध्वज फहराकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन तथा महापुरुषों ,भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह तथा विद्यालय में आए सभी अतिथियों, कलम के सिपाही पत्रकारों को विद्यालय के प्रबंधक विवेक बाजपेई ने माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्राओं ने अपने मृदुल कंठ से मां सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं ने नाटक, एकांकी, राष्ट्रीय गीत, सामूहिक नृत्य, भारत के भिन्न-भिन्न प्रदेशों के विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित लोक नृत्यों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने एवं उत्सवर्धन करने को मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व एमएलसी ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर सराहना की एवं विद्यालय को इण्टरलॉकिंग की सौगात दी। विद्यालय के प्रबंधक विवेक बाजपेई ने पूर्व एमएलसी को प्रतीक चिन्ह के रूप में श्रीराम मंदिर की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीओबी बेड़ारु शाखा प्रबन्धक पुष्कर पाण्डेय, प्रधानाचार्य पुष्करनाथ शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, शिक्षक सत्य प्रकाश वर्मा, श्याम कुमार सैनी, श्याम तिवारी,राजीव वर्मा, जमुना प्रसाद, चंद्रशेखर, अनिरुद्ध कुमार, पंकज पाण्डेय, आदर्श वर्मा, जान्हवी शुक्ला, एडीओ पंचायत मोहित सिंह,दीपा मिश्रा,प्रतिभा सिंह, स्वाति सिंह, अंबिका प्रसाद दीक्षित, गोविंद नारायण शुक्ला,नन्द किशोर तिवारी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी, रामेश्वर सिंह, पवन बाजपेई,पंकज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *