Regarding the organization of Mahakumbh 2025, Chief Secretary Government Manoj Kumar Singh, while going from Lucknow to Prayagraj on Saturday, took stock of the work under construction on the national highway going to Rae Bareli-Prayagraj.

महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव शासन मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को लखनऊ से प्रयागराज जाते समय रायबरेली-प्रयागराज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया।

रायबरेली: महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ से प्रयागराज जाते समय निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया और एनएचएआई अधिकारियों से कार्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

निर्देश और सुझाव

मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य समय से पहले पूरा करने और मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने, होल्डिंग एरिया में सुविधाएं सुनिश्चित करने और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

यातायात और सुरक्षा पर जोर

आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कुम्भ मार्गों पर यातायात पुलिस की तैनाती की भी सिफारिश की।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर फोकस

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन और ठहरने में कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *