कंपोजिट ग्रांट व खेल सामग्री में वसूली, यूटा ने किया विरोध

Report- Munna Singh

बाराबंकी: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा ने विकासखण्ड हरख के खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमानी कार्यशैली अपनाकर शिक्षकों के मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न करने के सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बीएसए को अवगत कराया कि ब्लाक के शिक्षकों द्वारा संज्ञान में आया है कि खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय निरीक्षण के दौरान व अपने कार्यालय में भी शिक्षकों से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते है। निरीक्षण के समय विद्यालय में उपस्थित होने वाले शिक्षकों को कार्यालय बुलाकर वेतन कटौती करने की धमकी देकर अवैध धन की मांग करते है, साथ ही कम्पोजिट ग्रांट व खेल सामग्री क्रय करने हेतु प्राप्त धन के उपयोग में अवरोध उत्पन्न कर अवैध धन की मांग कर रहे है।

संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनोज चौधरी व महामंत्री शाहरुख मोबिन द्वारा मांग की गई है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेकर खंड शिक्षा अधिकारी हरख के उक्त रवैये हो संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें, जिससे शिक्षण कार्य कुशलतापूर्वक चलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *