हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई रविदास जयन्ती
शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत स्थित बौद्ध उपासक महासभा कार्यालय दामोदर खेड़ा में संत रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा समाजसेवी आलोक कुमार बौद्ध ने किया। इस अवसर पर उपस्थित बौद्ध उपासकों ने संत रविदास जी की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया।
कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया, जिनमें बसंतलाल, संदीप विद्यार्थी और जगजीवन भारती प्रमुख रूप से शामिल रहे। उपस्थित लोगों ने संत रविदास जी के विचारों और उनके द्वारा समाज को दिए गए योगदान को याद किया। यह आयोजन समाज में एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला साबित हुआ।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी