श्री डेस्क: “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम (ट्रस्ट) ” परिवार की ओर से 14 सितम्बर 2023 (राष्ट्रीय हिन्दी दिवस) के पुनीत अवसर पर हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के उपलक्ष्य में लखनऊ की साहित्यकार रश्मि ‘लहर’ को ‘हिन्दी रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।
ध्यातव्य हो कि रश्मि ‘लहर’ साहित्य की विभिन्न विधाओं में सृजन करने के साथ-साथ साहित्यकारों के द्वारा रचित रचनाओं को पढ़कर यूट्यूब के माध्यम से समाज में प्रसारित भी करती हैं तथा वृद्ध साहित्यकारों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहती हैं। पटल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।