अद्भुत है रायबरेली की रानी बंदरिया सोशल मीडिया में छाई हुई है रानी
रायबरेली : रायबरेली इन दोनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदरिया घर के सारे काम करते हुए देखी जा सकती है |
जी हां हम बात कर रहे हैं रायबरेली शहर से सटे हुए सड़वा गांव की जहां पर एक बंदरिया घर के सारे काम करते हुए देखी जा सकती है बर्तन धोने से लेकर रोटी बनाने मसाला पीसने आदि काम इंसानों की तरह करती हुई देखी जा सकती है |
8 साल पहले आई हुई रानी आकाश की पक्की दोस्त
गांव के ही आकाश आज रानी के पक्के दोस्त हो गए हैं आकाश ने बताया कि वह हिमाचल में नौकरी करते थे जब गांव आए तो उनकी मुलाकात रानी से हुई रानी हमारी मां से बहुत ज्यादा हिली हुई थी धीरे-धीरे हमसे भी दोस्ती हो गई हमारी मां के ना रहने के बाद उसकी देखभाल हमारी भाभी ही करती है रानी हमारे साथ खेलने से लेकर सोने तक साथ वक्त बिताती है घर के कामों में अपना पूरा सहयोग करती है चाहे वह बर्तन मांजना हो रोटी बेलने हो मसाला पीसना हो अन्य घर के छोटे-छोटे काम में घर के अन्य सदस्यों की तरह ही अपना सहयोग करती है |
पूरे गांव की चाहती है रानी
जी हां सड़वा गांव के लोगों का कहना है कि वह पूरे गांव की चाहती बन गई है गांव के हर घर में जब भी मन करता है जहां वह चली जाती है और उसी तरह के काम सभी घरों में किया करती है सभी घरों में जाकर घर के कामों में हाथ बटाना उसकी आदत बन गया है लेकिन रात का बसेरा वह आकाश के घर में ही लेती है अद्भुत है यह बंदरिया लोगों में बंदरिया को लेकर तरह-तरह के कौतूहल भरी बातें चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया में इस समय यह बंदरिया पूरी तरीके से छाई हुई है |
गुस्सा होने पर अपना ही हाथ काटने लगती हैं रानी
आकाश का कहना है कि जब रानी गुस्सा होती है तो वह दूसरों से कुछ नहीं रहती वह अपना हाथ ही काटने लगते हैं जिससे पता चलता है की रानी बहुत गुस्से में है फिर उसको मनाने का प्रयास किया जाता है और वह मान भी जाती है अब आकाश और रानी की दोस्ती की चर्चा देश ही नहीं विदेश तक पहुंच गई है
सोशल मीडिया के साथ चैनलों और अखबार की सुर्खियां बनी रानी
आकाश बताते हैं कि इस समय गांव में हर रोज युटयुबर्स सोशल मीडिया इनफ्लुएंस इलेक्ट्रॉनिक चैनल वाले अखबार वाले लगातार आ रहे हैं और रानी बंदरिया की कहानी को देश दुनिया में पहुंचने का काम कर रहे हैं सही मायने में कहा जाए तो आज रानी की वजह से मेरे साथ मेरा गांव पूरी दुनिया में जाने जाना लगा है और रानी हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गई है |
कुछ दिन पहले आरिफ और सारस की दोस्ती की तरह रानी और आकाश की दोस्ती भी चर्चा में
कुछ दिन पहले सारस और आरिफ की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए चर्चा का विषय बनी और अब रानी और आकाश की दोस्ती चर्चा के विषय बनी हुई है आकाश कहते हैं कि रानी की वजह से आज हमारा पूरा गांव देश दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है |
![](https://shreesamachar.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220415-WA0036_11zon.jpg)