लखनऊ के होटल में राजस्थान के कारोबारी की मौत; शरीर पर नहीं थे कपड़े, मध्य प्रदेश की गर्लफ्रेंड फरार
लखनऊ : राजस्थान के एक कारोबारी की लखनऊ के होटल सैफरान में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना उस वक्त की है जब वह सोमवार की देर रात नहाने के लिए बाथरूम में गए थे. शोर मचने पर होटल स्टाफ और महिला मित्र उन्हें लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया. इस बीच कारोबारी की गर्लफ्रेंड फरार हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया कि राजस्थान के कारोबारी निलेश भंडारी 18 जनवरी को व्यापार के सिलसिले में लखनऊ आए थे. वह चिनहट के कमता स्थित एक होटल में रुके थे. उनके साथ मध्य प्रदेश की एक महिला मित्र आकांक्षा भण्डारी भी रुकी हुई थी. सोमवार देर रात दोनों लोग टहल कर होटल वापस पहुंचे थे.
निलेश नहाने के लिए बाथरूम चले गए. वहां वह नग्न अवस्था में लड़खड़ा कर गिर गए. इस पर महिला मित्र जोर-जोर से चिल्लाने लगी. होटल स्टाफ दौड़कर मौके पर पहुंचा. सभी निलेश को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इंस्पेक्टर के मुताबिक इस बीच कारोबारी की महिला मित्र होटल से कुछ सामान लाने के बहाने चकमा देकर फरार हो गई.
पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं निलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. निलेश के परिजनों के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं होटल स्टाफ के मुताबिक निलेश भंडारी 302 नंबर कमरे में रुके थे. उन्होंने अपनी पत्नी डिम्पल का आधार कार्ड जमाकर कमरा लिया था. बाद में पानी की समस्या होने पर उनका रूम चेंज कर दिया गया था नीलेश के परिजनों को पुलिस ने फोन के जरिए इस घटना की सूचना दी। होटल सैफरान, जो गोविंद विहार में स्थित है, अब पुलिस जांच के केंद्र में है। यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है, खासकर आकांक्षा जैन की भूमिका और होटल में नीलेश की मौत के पीछे की सच्चाई को लेकर। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार महिला की तलाश जारी है।
