राज दीक्षित ने की कंबल वितरण अभियान की शुरुआत

जरूरतमंदों एवं जीव जन्तुओं की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य : राज दीक्षित

 

अद्विति है राज दीक्षित का सेवा भाव : राकेश त्रिवेदी

शिवगढ़,रायबरेली। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में नगर पंचायत स्थित शिवगढ़ मेला के समीप परशुराम भवन में रहने वाले समाजसेवी राज भैया उर्फ राज दीक्षित हरियाणा वाले ने हर साल की तरह नि:स्वार्थ भावना गरीब,असहाय,वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए घर-घर जाकर जरूरतमन्दों सम्मानजनक तरीके से कंबल वितरित करने का काम शुरु कर दिया हैं। वास्तव में जो असहाय और जरूरतमंद हैं उन तक मदद पहुंच सके जिसको लेकर राज दीक्षित स्वयं कड़ाके की ठण्ड में घर-घर जाकर जरुरतमन्दों को कंबल बांटने एवं उनकी हर सम्भव मदद करने का काम कर रहे हैं। जिनके इस सेवा भाव की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। धार्मिक कार्यों में रुचि रखने वाले राज दीक्षित हरियाणा में तो पिछले डेढ़ दशक से हर साल दर्जनों भण्डारों का आयोजन करने के साथ ही प्रतिदिन पक्षियों को दाना चुनाने, सैकड़ों आवारा कुत्तों, बिल्लियों को दूध ब्रेड,बिस्कुट खिलाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार कुत्तों, छुट्टा मावेशियों का इलाज कराने। गौशालाओं में गायों को कंबल ओढ़ाने,चारा दान करने एवं गरीब असहायों की मदद तथा गरीब बेटियों की शादी में हर सम्भव मदद करते चले आ रहे हैं। वहीं पिछले 4 साल से वे शिवगढ़ में हर साल कई भण्डारों का आयोजन करने के साथ ही, मन्दिरों के निर्माण में सहयोग करने, आर्थिक रूप से कमजोर गरीब एवं असहायो की मदद करने का काम कर रहे हैं। जिनका मानना है कि गरीब असहयों की मदद एवं बेजुबान जीव जन्तुओं की रक्षा करने से पूण्य मिलता है, इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य है, इस संसार में नेकी बदी सब ऊपर वाला देखता है ! महाकाल की कृपा से उन्हें जरूरतमंदों की सेवा करने अवसर मिल रहा है।जिसको लेकर वे जरुरतमदों की मदद कर रहे हैं। राज दीक्षित ने कंबल वितरण अभियान की शुरुआत नगर के विभिन्न वार्डों से की।
पहाड़पुर के रहने वाले अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने राज दीक्षित के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने राज दीक्षित के सेवा भाव को करीब देखा है, क्षेत्र में अद्वितीय इनका सेवा भाव है। इस मौके पर लवकुश मिश्रा, अंजनी अग्निहोत्री, छोटू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *