राज दीक्षित,अंजनी दीक्षित के सेवाभाव की हो रही सराहना
बैंती, जगदीशपुर में जरूरतमंदों को बांटे कम्बल ! खिल उठे चेहरे
शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बा स्थित परशुराम भवन में निवास करने वाले युवा समाजसेवी राज भैया उर्फ राज दीक्षित हरियाणा वाले ने कम्बल वितरण अभियान के तहत जहाँ क्षेत्र के बैंती कस्बे में 120 गरीब, असहाय, वृद्धों, दिव्यांगों, जरूरतमंदों को कम्बल देकर पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का सराहनीय काम किया वहीं उनके पिता वरिष्ठ समाजसेवी अंजनी दीक्षित ने क्षेत्र के जगदीशपुर पहुंचकर 130 गरीब,असहाय, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को ठण्ड में राहत पहुंचाने का काम किया। गौरतलब हो कि परशुराम भवन में रहने वाले गौ सेवक, जीव जन्तु प्रेमी,दीन दुखियों एवं गरीबों के मसीहा, युवाओं के प्रेरणा स्रोत राज दीक्षित तथा उनके पिता वरिष्ठ समाजसेवी अंजनी दीक्षित इन दिनों हर साल की तरह पड़ रही कड़ाके की ठण्ड में नि:स्वार्थ भावना से गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को कम्बल बांटने के साथ ही हर सम्भव मदद करने का काम कर रहे हैं जिनके इस इस सेवाभाव की क्षेत्र भर में जमकर सराहना हो रही है। कंबल वितरण के दौरान राज दीक्षित ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहाकि गरीब,बेसहारा, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों की सेवा से मन को सुकून मिलता है, जिनकी मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकाल की कृपा से उनका यह सेवाभाव निरन्तर जारी रहेगा। कंबल पाकर गरीबों,असहायों, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों ने राज दीक्षित व उनके पिता अंजनी दीक्षित को खूब दुआएं दी और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ्य रखें तथा यूं ही निरन्तर उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ते रहें। इस मौके पर राजेन्द्र श्रीवास्तव, रज्जन श्रीवास्तव,अंजनी अग्निहोत्री, कन्हैयालाल विश्वकर्मा,रविशंकर अग्निहोत्री, शिवपल्टन द्विवेदी,सोनू,सुशील,अतुल, चेतन,केके पाण्डेय,गुरु प्रसाद यज्ञसैनी,लवकुश मिश्रा, राकेश त्रिवेदी,छोटू गुप्ता,मायाराम रावत, बेचालाल रावत,अंजुल,हनुमन्त, शिवराज,कमल किशोर आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी