Raebareli news : शहर सजकर तैयार, श्रद्धालुओं को होगी प्रयागराज की अनुभूति
रायबरेली। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए रायबरेली तैयार है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रयास है कि श्रद्धालुओं को रायबरेली से ही प्रयागराज की अनुभूति हो सके। नगर पालिका परिषद रायबरेली की ओर से महाकुंभ की तैयारियां पखवारे भर से की जा रही थीं, जो अब पूरी हो गई हैं।
नगर पालिकाध्यक्ष शत्रोह्न सोनकर के मुताबिक सारस चौराहे पर स्वागत कक्षा बनाया गया है। इसमेंं श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां उन्हें गर्म पानी और चाय भी मिलेगी। मोबाइल चार्जिंग व अलाव की भी व्यवस्था कराई गई है।
सारस, मामा चौैराहा, प्रगतिपुरम कॉलोनी के पास सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। यहां पर श्रद्धालु सेल्फी ले सकेंगे। पालिकाध्यक्ष के मुताबिक लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के अलावा शहर की दीवारों पर वॉलपेटिंग कराई गई है, जो आकर्षण का केंद्र है। त्रिपुला चौराहा के पास अभिनंदन द्वार बनाया गया है। उन्होंंने बताया कि प्रयास किए जा रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किस तरह की असुविधा न होने पाए। त्रिपुला चौराहा से लेकर मुंशीगंज कस्बे तक करीब पांच किमी की दूरी की साफ-सफाई कराई जा रही है।
रैन बसेरे में ठहर भी सकेंगे श्रद्धालु
नगर पालिका की ओर से श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था कराई गई है। अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह के मुताबिक मुंशीगंज मेंं रैन बसेरा बनाया गया है। सिविल लाइंस चौैैराहा, इंदिरा उद्यान के पास शौचालय की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि 100 सफाई कर्मियों की डयूटी हाईवे पर लगाई गई है, ताकि सड़क स्वक्ष्छ रहे।
