रायबरेली : प्रिंसिपल की डांट फटकार व कैरियर खराब करने की धमकी से क्षुब्ध होकर छात्र ने चलती बस से लगाई छलांग
रायबरेली : मामला सलोन के बगहा में न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल की डांट फटकार व कैरियर खराब करने की धमकी से क्षुब्ध होकर कक्षा 10 के छात्र ने स्कूल के रास्ते में पड़ने वाली सई नदी के पुल पर चलती स्कूल की बस से लगाई छलांग मामला रायबरेली जिले के सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगहा गांव में स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल का है जहां कक्षा 10 का छात्र आलोक सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह जो सलोन क्षेत्र के बगहा गांव में स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल का छात्र है घर से स्कूल जाते समय सीट पर बैठने को लेकर ड्राइवर ने भी बच्चे को डांटा था और उल्टा बच्चे की ही शिकायत स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से की थी।
न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल का छात्र है
स्कूल की प्रिंसिपल कामाक्षा सिंह ने बच्चे को इतना ज्यादा डांट फटकार व कैरियर खराब करने की धमकी दे दी इसी बात से क्षुब्ध होकर स्कूल से घर वापस आते समय बच्चे ने सलोन परशदेपुर मार्ग पर स्थित सई नदी पुल के पास जैसे ही स्कूल की बस पहुंची बच्चे ने छलांग लगा दी बस मे कोई कंडक्टर भी गेट पर मौजूद नहीं था हालांकि छात्र आलोक सिंह के चाचा राजेंद्र सिंह ने बच्चे को बस से धक्का देकर गिराने का भी आरोप लगाया है.
मासूम छात्र की हालत गंभीर
बच्चा बस से गिरते ही ड्राइवर वहां से बस लेकर भाग गया लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर कर बस वह बस के ड्राइवर को पकड़ लिया और बच्चे को लेकर आनन-फानन में जिला अस्पताल है जहां मासूम छात्र की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया है जहां बच्चा लगभग 50 घंटे से आईसीयू में भर्ती है और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है घायल छात्र आलोक सिंह के चाचा राजेंद्र सिंह ने कहा अभी बच्चे का इलाज करा रहे हैं जैसे ही रायबरेली पहुंचेंगे प्रिंसिपल और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा लिखाएंगे साथ ही उन्होंने न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शशिकांत शर्मा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो उन्होंने फोन उठाया और ना ही अभी तक कोई हालचाल लिया है ऐसे स्कूल प्रबंधक और बगहा न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल स्टॉप के रहते हुए लड़कों की जिंदगी सुरक्षित नहीं है ऐसा आरोप आलोक सिंह के चाचा ने लगाया है.