गोल्ड मेडलिस्ट एवं हॉकी की नेशनल खिलाड़ी रही जि.पं.सदस्य अंजली पासी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
-
स्पोर्ट्स किट देकर खिलाड़ियों एवं हॉकी कोच का किया उत्साह वर्धन
रायबरेली। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित,गोल्ड मेडलिस्ट एवं राष्ट्रीय खेल हॉकी की नेशनल खिलाड़ी रही शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने क्षेत्र के शिवगढ़ बस स्टॉप प्रांगण में हॉकी खिलाड़ियों के साथ ही हॉकी कोच को स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ कस्बे के रहने वाले खेल शिक्षक रमेश कुमार ‘सहगल’ पिछले 18 वर्षों से शिवगढ़ क्षेत्र के किशोर एवं किशोरियों और युवाओं को अपने पास से हॉकी एवं स्पोर्ट्स किट इत्यादि सामग्री मुहैया कराकर नि:शुल्क हॉकी सिखाते चले आ रहे हैं। जिनके सार्थक प्रयासों से शिवगढ़ में हॉकी खिलाड़ियों की फुलवारी तैयार हो रही हैं।
अभी हाल ही में मेरठ मण्डल के सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट में आयोजित राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल की तरफ से गोल्ड मेडल जीतकर वापस लौटे कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां व श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कालेज शिवगढ़ के खिलाड़ियों को जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केतार पासी, अनिल रावत आदि जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत नागरिकों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की थी।
हॉकी खिलाड़ियों एवं हॉकी कोच रमेश कुमार ‘सहगल’ का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने 12 खिलाड़ियों सहित हॉकी कोच रमेश कुमार ‘सहगल’ को स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। हॉकी कोच रमेश कुमार सहगल ने बताया कि पिछले दिनों सहारनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल की तरफ से खेलते हुए श्री शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ की छात्रा अनुष्का,महेश सोनकर व कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां की छात्रा रिमझिम, मीना कुमारी, कोमल शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन किया था। मीना कुमारी ने जहां फाइनल मैच में एक गोल किया था तो वहीं रिमझिम ने ऑल ओवर चार गोल किए थे।
रिमझिम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रिमझिम का उत्तर प्रदेश की अण्डर 14 टीम के लिए चयन कर लिया गया है। अंजली पासी ने हॉकी खिलाड़ियों को अच्छे खिलाड़ी बनने के टिप्स बताते हुए कहाकि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। इसलिए मन लगाकर मेहनत करें निश्चित रूप 1 दिन आप लोग बुलंदियों को छूकर शिवगढ़ क्षेत्र ही नहीं समूचे उत्तर प्रदेश और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी