Rae Bareli News: There are no teachers in Polytechnic, security personnel are saving furniture

रायबरेली  न्यूज़ : पॉलीटेक्निक में शिक्षक नहीं, फर्नीचर बचा रहे सुरक्षाकर्मी

शिवगढ़ (रायबरेली)। राजकीय पॉलीटेक्निक शिवगढ़ का भवन बनकर तैयार है, लेकिन राजनीतिक खींचतान के चलते यहां कक्षाएं नहीं शुरू हो सकी हैं। इस पॉलीटेक्निक की कक्षाएं सात साल से अमेठी के जगदीशपुर में संचालित हो रही हैं। पॉलीटेक्निक में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो सकी है। सुरक्षाकर्मी यहां फर्नीचर बचा रहे हैं।

ग्राम पंचायत गोविंदपुर ओसाह में 14.77 करोड़ रुपये की लागत से बना पालीटेक्निक सूना पड़ा है। इस सत्र से शिवगढ़ में कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीद टूट गई है। अब छह महीने और इंतजार करना पड़ेगा। क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री, प्राविधिक शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव समेत कई उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर राजकीय पॉलीटेक्निक का संचालन शुरू कराने की मांग की है।

ओसाह निवासी राकेश त्रिवेदी, गोबिंदपुर प्रधान राज कुमार सिंह, ओसाह प्रधान मनोज त्रिवेदी, तौली निवासी विनोद, नारायनपुर के बंशीलाल लोधी, पारा निवासी अनुपम पांडेय ने बताया कि 2014 में गोविंदपुर ग्राम पंचायत की भूमि पर तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री शिवाकांत ओझा ने 14.77 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय पॉलीटेक्निक स्वीकृत किया था। यह भवन 2016-17 में बना और 2019 में कार्यदायी संस्था ने हैंडओवर कर दिया।

राजकीय पॉलीटेक्निक शिवगढ़-बछरावां में प्रवेश तो हुए, लेकिन पढ़ाई यहां न होकर जगदीशपुर में हो रही है। राजनीतिक खींचतान के चलते नया भवन सूना पड़ा है। यहां के विद्यार्थियों की कक्षाएं अमेठी के जगदीशपुर स्थित संजय गांधी पॉलीटेक्निक में चलती हैं। शिवगढ़ के राजकीय पॉलीटेक्निक का उद्घाटन 14 सितंबर 2022 को वर्चुअल तरीके से हुआ था।

तभी से कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद लगाई जाती रही है, लेकिन इस बार भी उम्मीदें टूट गईं और कक्षाएं पहले की तरह जगदीशपुर में चल रही हैं। वर्तमान में यहां के पॉलीटेक्निक के सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग के 597 विद्यार्थी जगदीशपुर जाते हैं।

प्राचार्य अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि वर्ष 2024 में 20 स्टाफ का पद सृजन हुआ, जिसमें छह लोग अस्थायी तौर पर नियुक्त किए गए। बाकी 14 पद शिक्षक व अन्य स्टाफ के पद खाली होने से यहां कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर के इंतजाम हैं। देखरेख के लिए सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था है।

जुलाई 2025 में स्टाफ आने की संभावना है, तभी कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। यहां के लगभग 300 विद्यार्थी पासआउट हो चुके हैं। वर्तमान में अलग-अलग ट्रेडों के 597 विद्यार्थियों की कक्षाएं जगदीशपुर के पॉलीटेक्निक में चल रही हैं।

पॉलीटेक्निक शुरू हो तो बढ़े चहल-पहल

शिवगढ़ में पॉलीटेक्निक की कक्षाएं शुरू होने से चहल-पहल बढ़ेगी। ग्रामीण जितेंद्र सिंह, अमृत लाल लोधी, निशू सिंह, राजू गौतम, धर्मपाल सिंह, बुद्धिलाल, इंद्रदेव शुक्ला, राज कुमार लोधी, संजय मोहन, सुनील त्रिवेदी, पवन शुक्ला आदि का कहना है कि गांव की भूमि पॉलीटेक्निक निर्माण के लिए दी गई थी। पॉलीटेक्निक शुरू हो जाए और छात्र-छात्राएं आने लगें तो चहल-पहल बढ़ने के साथ व्यापार भी बढ़ेगा।

कई बार हो चुकी चोरी की वारदात

शिवगढ़ का पॉलीटेक्निक जिस जगह बना है, वहां काफी सन्नाटा रहता है। लोगों का आना-जाना कम ही रहता है। यही वजह है कि नए पॉलीटेक्निक भवन में कई बार चोरी हो चुकी है। वर्ष 2022 में 5 अगस्त को 10 सोलर पैनल और छत के पंखे चोरी होने का मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज हुआ था। पॉलीटेक्निक के साथ 60 बेड का छात्रावास भी बना है, जो देखरेख के अभाव में बदहाल होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *