रायबरेली  न्यूज़ : पैसे और ले लो… पर हिंदू धर्म में वापसी न करो

रायबरेली। पैसे और ले लो… पर हिंदू धर्म में वापसी न करो। गांव के अन्य लोगों का भी ईसाई धर्म में परिवर्तन करा दो। दो युवक एक व्यक्ति को यही बताकर फिर हिंदू धर्म में वापसी कर रहे एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास कर रहे थे। शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। पुलिस को एक धर्मग्रंथ भी दोनों के पास से मिला है।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अजमतल्लागंज निवासी नन्हू सिंह ने पुलिस से शिकायत की कि दो युवक उनके गांव आए हैं और रुपये का लालच दे रहे हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक मिजोरम निवासी लालजेदांग और लखनऊ के नेवातिन टोला गोसाईगंज सरायं करोरा निवासी वनलाल्हुमा को पकड़़ा गया है।

इन दोनों आरोपियों ने दो साल पहले नन्हू का धर्म परिवर्तन करा दिया था। इधर नन्हू हिंदू धर्म फिर से अपनाना चाह रहे थे। इसकी जानकारी होने पर दोनों आरोपी गांव आए और नन्हू पर दबाव बनाने लगे कि वह हिंदू धर्म न अपनाएं। इसके बदले उन्हेंं और रुपये देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ विधि विरुद्व धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पीड़ित नन्हू का कहना है कि मुझे लालच दिया गया कि जितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराओगे, उतना पैसा दिया जाएगा लेकिन मैंने धर्म परिवर्तन कराने से साफ मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *