रायबरेली न्यूज़ : बछरावां में रुक सकेंगे एक हजार श्रद्धालु
बछरावां (रायबरेली)। महाकुंभ में गंगा स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर कस्बे में दो स्थानों पर अतिथि विश्राम स्थल बनाए गए हैं। यहां स्थानीय प्रशासन की ओर से ठंड को देखते हुए रहने व खाने के बेहतर इंतजाम की तैयारी की जा रही है।
कस्बे में लखनऊ-प्रयागराज मुख्य मार्ग के निकट नगर पंचायत व तहसील प्रशासन के सहयोग से किदवई पार्क व दयानंद पीजी कालेज में अतिथि विश्राम स्थल बनाए गए हैं। किदवई पार्क में 100 व दयानंद पीजी कालेज में करीब 900 श्रद्धालुओं के रुकने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामाशीष ने बताया कि तहसील प्रशासन के साथ बैठक कर कस्बे में दो स्थानों महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। सोमवार को तहसीलदार ध्रुवकुमार व ईओ ने किदवई पार्क का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
मिलेंगी यह सुविधाएं
ईओ ने बताया कि अतिथि विश्राम स्थल में रुकने वाले यात्रियों को लंच पैकेट दिया जाएगा। रजाई, गद्दे के अलावा ठंड से यात्रियों को राहत देने के लिए हीटर की व्यवस्था भी की जा रही है। विश्राम स्थल में महाकुंभ स्नान से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।
