रायबरेली नगर पालिका क्या लालगंज नगर पंचायत की तरह स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चलाएगा ?

Raebareli News : रायबरेली पालिका के चुनाव संपन्न हो गए हैं और नगर पालिका तथा नगर पंचायतों में नए अध्यक्ष कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर भी हैं लालगंज नगर पंचायत ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण जारी किया है जिसके तहत डोर टू डोर सफाई कर्मचारी कूड़ा लेने वाले किस तरह काम कर रहे हैं इसकी जानकारी देना व आम नागरिक भी स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर को साफ सुथरा बनाने में भागीदार बने इसके लिए भी एक अभियान शुरू किया है वही रायबरेली नगर पालिका के नए अध्यक्ष अब तक स्वच्छता अभियान में कोई सर्वेक्षण कराते हुए नहीं दिखाई पड़ रहे हैं नाही साफ सफाई की सुचारू व्यवस्था रायबरेली शहर में दिखाई दे रही है थोड़ा सा पानी गिरा नहीं कि जलभराव की समस्या विकराल होती चली जाती है उस पर भी गंभीरता से कार्य नहीं किया जा रहा है क्योंकि अमृत योजना के तहत जो पाइप डाली गई.

वह पिछले 6 से 8 महीनों में उन मार्गों का ना तो डामरीकरण हुआ नाही कोई कामचलाऊ व्यवस्था भी की गई हालात यह है कि बारिश होने के बाद लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं अगर निकल भी पा रहे हैं तो अपने वाहन नहीं निकाल पाते हैं इस समस्या से निजात के लिए नगर पालिका को गंभीर होना पड़ेगा लेकिन अभी तक सिर्फ खानापूर्ति ही होती हुई दिखाई पड़ रही है बड़े-बड़े दावे करने वाले नए नगर पालिका अध्यक्ष अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील नहीं दिखाई पड़ते हैं जनता ने जिस तरह उनको सिर आंखों पर बिठाकर नगरपालिका की कुर्सी पर विराजमान किया है अगर जनता के रोजमर्रा की तकलीफों को कम नहीं कर पाए तो जनता जल्द ही उनको सच का आईना दिखाएगी यह बात इस चुनाव में स्पष्ट रूप से देखी भी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *