रायबरेली : स्कूल में बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी

‘हर कोई जीत जाए ज़रूरी नहीं; किन्तु ज़रूरी है कि आप प्रतियोगिता का हिस्सा बनें,अपने भीतर के भय को परास्त करें, निराशा को पीछे छोड़ें,अपना आकलन करें और पुनः पूरी क्षमता के साथ जीत की तैयारी करें।’
– आरती जायसवाल

रायबरेली: गोपाल सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल,रायबरेली में तीन दिवसीय प्रांतीय विज्ञान/गणित प्रदर्शनी व विभिन्न शैक्षिक तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बारह जिलों के लगभग ८००बच्चों ने भाग लिया।

उपर्युक्त आयोजन में ‘सांस्कृतिक प्रश्नमंच’ हेतु राजकीय महाविद्यालय ऊंचाहार के पूर्व प्राचार्य डॉ० एस०एन०सिंह , आरती जायसवाल (सुप्रसिद्ध कथाकार,समीक्षक), डॉ० शिव प्रकाश अग्निहोत्री, संदीप मिश्रा,अतुल बाजपेई,सत्येंद्र सिंह, मंदीप सिंह निर्णायक मंडल व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई व शुभकामना दी।
देश की सुप्रसिद्ध कथाकार,समीक्षक व ISDRA की मुख्य प्रबन्धक आरती जायसवाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘हर कोई जीत जाए ज़रूरी नहीं; किन्तु ज़रूरी है कि आप प्रतियोगिता का हिस्सा बनें,अपने भीतर के भय को परास्त करें, निराशा को पीछे छोड़ें,अपना आकलन करें और पुनः पूरी क्षमता के साथ जीत की तैयारी करें।’ निरंतर अभ्यास और प्रयत्न हमें सफलता की ओर ले जाते हैं।

जो बच्चे इस बार असफल हुए हैं उन्हें निराश होने की नहीं अपितु दृढ़संकल्पित होकर लक्ष्य की ओर बढ़ने की आवश्यकता है,किसी भी प्रतियोगिता या परीक्षा का परिणाम आपके समूचे व्यक्तित्व का आकलन नहीं होता अपने प्रति सदैव सकारात्मक और भविष्य के प्रति आशान्वित रहें।’
सभी कार्यक्रम ‘निरीक्षक’ राजेन्द्र  की देखरेख में सम्पन्न किए गए। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *