शांतिकुंज हरिद्वार से शिवगढ़ पहुंची जनजागरण यात्रा
- श्रद्धाभाव से हुआ कलश पूजन, की गई मां गायत्री की पूजा आरती
- प्रांतीय कन्या कौशल शिविर जनजागरण यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत
शिवगढ़,रायबरेली। मंगलवार को सायंकाल क्षेत्र के शिवगढ़ कस्बे में प्रांतीय कन्या कौशल शिविर जनजागरण रथ यात्रा पहुंचने पर गायत्री परिवार से जुड़ी शिवदेवी शर्मा, राहुल शर्मा के नेतृत्व में रिद्धि मेडिकल स्टोर परिसर में महिलाओं,पुरुषों द्वारा कलश यात्रा एवं गायत्री माता की पूजा आरती की गई।
गौरतलब हो कि शांतिकुंज हरिद्वार से रायबरेली पहुंची प्रांतीय कन्या कौशल शिविर जनजागरण यात्रा बीते 12 जून से समूचे रायबरेली में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक कर रही हैं। जिसके अन्तर्गत मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली के जिला समन्वयक वी.बी.सिंह के नेतृत्व में महराजगंज, जगदीशपुर होते हुए जनजागरण यात्रा शिवगढ़ पहुंची। जहां कलश पूजन एवं गायत्री माता की पूजा अर्चना के बाद रथ भवानीगढ़ होते हुए आदर्श कृषक विद्यालय भौसी के लिए रवाना हो गया। जहां शाम को दीप यज्ञ आयोजित किया गया।
जिला समन्वयक वी.बी.सिंह ने बताया कि दिसम्बर 2023 में 13 से 17 दिसम्बर तक गणपत सहाय डिग्री कॉलेज पयागीपुर चौराहा सुल्तानपुर में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में प्रांतीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 से 30 वर्ष तक की बेटियां, बहने, बहुए ऑनलाइन नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराकर नि:शुल्क रूप से शिविर प्रतिभाग कर सकती हैं।
इस 5 दिवसीय शिविर में व्यक्तित्व निर्माण, नारी स्वास्थ्य, तनाव के कारण व निवारण, लक्ष्य निर्धारण, सफलता के सूत्र, बुद्धि बढ़ाने के उपाय, कन्या सुरक्षा, नारी सौंदर्य, रैली एवं झांकियों, खेल एवं मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित नाट्य मंचन प्रतियोगिता, झांकी प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, सामूहिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभा परिष्कार हेतु कन्याओं के लिए एकल एवं सामूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमे परीक्षण उपरान्त प्रथम, द्वितीय, तृतीय अर्जित करने वाली बेटियों, बहनों एवं बहुओं को 21 हजार रुपए तक नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार टोली से समर बहादुर सिंह, अशोक सिंह, सत्यनारायण त्रिपाठी, ब्लॉक समन्वयक कावेन्द्र बहादुर सिंह, राजकुमारी, दीपा पांडेय, ऐश्वर्या, सुमन पांडेय, दुर्गेश, बिन्नू सिंह, राहुल शर्मा, संतोष सोनी, शिव भोला, बबलू पांडेय, संगीत मिश्रा,अजय सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










