राष्ट्रीय कोर कमेटी कि बैठक मे तय होंगे व्यापारी सम्पर्क से संवाद तक के कार्यक्रम – संजीव जायसवाल जायसवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष

जोधपुर : आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल संगठन की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक 8 जनवरी को जोधपुर मे प्रस्तावित है, इस बैठक मे देश के व्यापारी एवं उद्यमी बंधुवो के उत्थान, सुरक्षा, सम्मान,स्वास्थ्य बीमा चक्र , महिलाओ के साशक्तिकरण, युवाओं के स्वरोजगार एवं उद्यमिता मे भागीदारी, ट्रेड़ो के रोजगार मेला मे भागीदारी, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के व्यापारिक लाभ , जी एस टी मे संसोधन, व्यापार कर नीति मे सरलता व सुगमता, विभागो के अधिकारियो व व्यापारी बंधुवो के बीच समन्वय, महिलाओ के द्वारा हस्तशिल्प, हैंडीक्राफ्ट से नवनिर्मित वस्तुवो के स्वदेशी मेला , सरकार के द्वारा नवसृजीत युवा, महिलाओ को बैंक ऋण से उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुवो पर प्रस्ताव बनाकर केंद्र व राज्य सरकार को भेजे जायेंगे,

इस बैठक मे संगठन आगामी वर्ष भर के कार्ययोजना एवं गत वर्ष के कार्यों पर चर्चा करेंगी व आगामी कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारी समाज को जोड़ने पर जिले वार कार्यक्रम करेंगी ,
साथ ही केंद्र सरकार के वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव का स्वागत एवं पूर्ण समर्थन करेंगी,साथ ही सरकार के माध्यम से व्यापारी बंधुवो को अच्छे स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, सुरक्षा, व्यापारी पेंसन, स्वक्षता,परिवहन, ट्रांसपोर्ट, महिला उद्यमिता, कॉमर्स, व टैक्स मे सुगमता,हर व्यापारी को मिले इसके लिए संगठन की कोर कमेटी सरकार को प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराएगी, एवं समाधान कराएगी
साथ ही इस बैठक मे संगठन के केंद्रीय संरक्षक डॉ दिनेश उपाध्याय, राष्ट्रीय अध्यक्ष, संजीव जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, करन सिंह, नाशिर हुसैन, चंद्रकांता पुरोहित, अशोक नागोरी, सोनिया शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, प्रवीण भंडारी, गनेश जायसवाल, कमल मेनन, राष्ट्रीय राष्ट्रीय संगठन महासचिव, सुरेश शर्मा, त्रिलोक बंसल राष्ट्रीय सचिव नाज़िम अली, विजय यादव, सतीश चन्द्र,अतुल गुप्ता, भारती मालवीय, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, करिश्मा हाड़ा , राष्ट्रीय महासचिव, रेखा पटेल, कवल जीत कौर,राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष, जालिया प्रवीण, डॉ नीतू राठौड़, रोमा मल्होत्रा, सुनीता मेहता, मंजू जायसवाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहेंगे,साथ ही इस कोर कमेटी की बैठक मे 17 प्रदेशो से प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे.
बैठक के पूर्व विशेष पदाधिकारी बंधुवो के शपथ ग्रहण संगठन के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के हाथों से कराये जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *