Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशबारिश के चलते शुरू हो गया घरों के गिरने का सिलसिला

बारिश के चलते शुरू हो गया घरों के गिरने का सिलसिला

  • कच्चे,जर्जर मकानों में रह रहे लोगों में दहशत का माहौल

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। बारिश के कहर से शिवगढ़ में कच्चे एवं जर्जर मकानों के गिरने का सिलसिला शुरु हो गया है। जिससे कच्चे एवं जर्जर मकानों में रहे लोग दहशत के साए में जी रहे हैं। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी जिसके चलते क्षेत्र के जयचन्दपुर मजरे बैंंती में सोमवार की रात करीब 9 बजे कमरे की डाट भरभराकर मलबे में तब्दील हो गई।

ईश्वर का शुक्र था कि जिस समय डाट गिरी कमरे में परिवार के साथ रह रहा उमेश कुमार अपनी पत्नी रिंकी व बेटे ऋषभ और कार्तिक के साथ पड़ोस में भगवान श्रीकृष्ण के छठी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। तेज आवाज के साथ डाट गिरने से मोहल्ले में अफरा तहरी मच गई लोगों को असंका हुई कि कहीं कमरे में रह रहा उमेश कुमार का परिवार तो मलवे में तो नहीं दब गया। लेकिन जब मौके पर लोग पहुंचे और उन्हे जानकारी हुई की उमेश कुमार अपने परिवार के साथ पड़ोस में गया है तो लोगों ने राहत की सांस ली।

पीड़ित उमेश कुमार ने बताया कि छत के मलबे में पंपिंग सेट, साइकिल, कपड़े, बर्तन, राशन इत्यादि सामग्री दबकर नष्ट हो गई है। खड़ी जर्जर दीवारों के गिरने से किसी भी समय बड़ा हादसा सकता है। कमरे की डाट गिरने से उमेश का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।

हल्का लेखपाल रामसमुझ रावत ने बताया कि हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दी है। वहीं शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ में पिछले कई वर्षों से लाखोरी ईंट के बने जर्जर मकान में रह रहे शिवनाथ सिंह पुत्र जगतपाल सिंह की धन्नियों से पटी लान की छत गिर गई। गनीमत रही कि लान में पड़े तखत पर खेल रहे बच्चे छत से गिरती मिट्टी देख दूसरे कमरे में चले गए थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। छत गिरने से लान में पड़ा तखत टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित शिवनाथ सिंह ने बताया कि पूरा मकान जर्जर है। जान जोखिम में डालकर मजबूरी में परिवार के साथ जर्जर मकान में रह रहे हैं।

हल्का लेखपाल अनिल चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है। वहीं शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवली वार्ड में रामहर्ष पुत्र स्वर्गीय रामनाथ के आशियाने में धन्नियों के टूटने की वजह से छत गिरने लगी है, जिससे उनके परिवार में दहशत व्याप्त है। हल्का लेखपाल अभिषेक पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में है रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments