Raebareli News: तैयार हो जाएगा शाही स्नान से पहले प्रयागराज हाईवे

रायबरेली। महाकुंभ में तीर्थराज प्रयागराज पहुंचने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फोरलेन बनाया जा रहा रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पहले शाही स्नान यानी से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यदायी कंपनी तो 31 दिसंबर तक ही काम पूरा हो जाने का दावा कर रही है, लेकिन जानकारों का कहना है कि अभी कम से कम 15 दिन तो लग ही जाएंगे। इससे स्पष्ट है कि मंकर संक्रांति से पहले महाकुंभ की राह आसान हो जाएगी।

 तीन किमी ही सिर्फ बचा काम

रायबरेली से प्रयागराज तक 63 किलोमीटर सड़क फोरलेन बनाई जानी है। इसमें 60 किमी तक काम पूरा हो चुका है। शेष पर तेजी से काम चल रहा है, जो 15 दिन में पूरा होने की उम्मीद है। 35 किलोमीटर का हिस्सा रायबरेली में आता है जो पूरा हो चुका है। इसमें जगतपुर के साथ ऊंचाहार के बाईपास का काम भी पूरा हो गया है। इससे आवागमन भी शुरू करा दिया गया है। रायबरेली से प्रयागराज के बीच 18 अंडरपास बनाए जाने हैं। इनके नीचे से सड़कें निकली हैं। अंडरपास के ऊपर से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु फर्राटा भरते हुए निकलेंगे। अंडरपास बनने से जाम की नौबत नहीं आएगी। 16 अंडरपास बनकर तैयार हैं, जबकि दो का काम अंतिम चरण में है।

साइन बोर्ड लगाए जा रहे हिंदी और अंग्रेजी में 

प्रयागराज के रास्ते में पड़ने वाले ओवरब्रिज और जगतपुर, ऊंचाहार में बाईपास का कार्य पूरा होते ही यातायात के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ सड़क पर यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज बोर्ड लगाने का कार्य चल रहा है। साइनेज बोर्ड को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लिखकर लगाया जा रहा है। इससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। डिवाइडरों का रंग-रोगन करने के साथ रिफलेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं।

काम अंतिम दौर में है 

कार्यदायी एजेंसी कालू वाला के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हाईवे पर चौड़ीकरण और अंडरपासों में थोड़ा काम शेष बचा है, जिसे 31 दिसंबर से पहले करा लिया जाएगा। सई नदी पर नवनिर्मित पुल से वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया है। श्रद्धालु फर्राटा भरते हुए प्रयागराज पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *