शिवगढ़ सीएचसी गेट के पास हुआ प्रशान्त मेडिकल स्टोर का उद्घाटन
जरूरतमंदों को छूट पर मिलेंगी दवाएं
ब्लड प्रेशर की होगी नि:शुल्क जांच
शिवगढ़,रायबरेली। सोमवार को शिवगढ़ सीएचसी गेट के पास विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर प्रशान्त मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया गया। मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर प्रशान्त कुमार ने बताया कि उनके यहां सभी प्रकार की पेटेंट दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगी। जरूरतमंदों को आवश्यकता अनुसार दवाओं की खरीद पर छूट प्रदान की जाएगी जाएगी। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर की नि:शुल्क जांच की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता मुनेश्वर पार्टी, पूर्व सैनिक राज किशोर बाजपेई, कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक यादव, बिन्नू सिंह, संगीत मिश्रा, पूर्व गूढ़ा प्रधान रामकिशोर मौर्य,पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य, राधेश्याम, सिद्धांत कुमार, मायाराम रावत, राजकुमार, मुकेश कुमार, धनंजय सिंह, भरत बाजपेई,आदर्श वर्मा, संजय मौर्य, मातादीन, अंशू वर्मा, सभासद प्रतिनिधि अजय वर्मा, मनोज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी