नकली उत्पाद बेचने वाले व्यापारी के यहां पुलिस ने की छापेमारी
- विश्वासनीय कंपनियों के नाम से बेचता था नकली उत्पाद
- पुलिस ने बरामद किए आधा दर्जन नकली उत्पाद
शिवगढ़ (रायबरेली) सावधान ग्रहकों अगर आप नहाने का साबुन, हैंडवास, शेविंग क्रीम, हेयर रिमूवर,हार्पिक सहित किसी विश्वसनीय कम्पनी के उत्पाद को ब्रांडेड समझ कर खरीद रहे हैं तो होशियार हो जाइए उत्पाद खरीदते समय जांच परख कर ही खरीदें। क्योंकि इसका जीता जागता उदाहरण शिवगढ़ थाना क्षेत्र के तरौंजा गांव में देखने को मिला है। जहां एक व्यापारी द्वारा उपभोक्ताओं की विश्वासनीय ब्रांडेड कम्पनी के डेटॉल, हार्पिक जैसे 6 उत्पादों के स्थान पर उनके डुप्लीकेट उत्पाद बेचे जा रहे थे। बाथरूम क्लीनर बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने व्यापारी के यहां छापेमारी कर डुप्लीकेट हार्पिक, डेटॉल साबुन, डेटॉल हैंड वॉश, डेटॉल सैनिटाइजर सहित 6 उत्पाद बरामद कर हैं।
बाथरूम क्लीनर बनाने वाली कम्पनी की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को तरौजा मजरे कुम्भी निवासी व्यापारी विकास साहू पुत्र भोला साहू के यहां छापेमारी कर 10 डुप्लीकेट हार्पिक, 19 डुप्लीकेट डेटॉल साबुन, 24 डेटॉल हैंड वॉश, 20 डेटॉल हैण्ड सेनीटाइजर, 11 शेविंग क्रीम व 7 हेयर रिमूवर बरामद हुई पुलिस ने डुप्लीकेट सामान बरामद होने के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने के लिए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने बताया कि डुप्लीकेट हार्पिक सहित 6 दुबलीकेट उत्पाद बरामद होने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इन उत्पादों को कौन बना कर सप्लाई कर रहा है इस पर भी जांच की जा रही है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी