तबादले के 4 माह बाद भी थाने में डटा पुलिस कर्मी
तबादले के बाद भी आखिर क्यों नहीं हो रहा थाने से मोह भंग
शिवगढ़ (रायबरेली) तबादले के 4 माह बीत जाने के बावजूद थाने में मुख्य आरक्षी तैनात हैं, जिसका शिवगढ़ थाने से मोह भंग नहीं हो रहा है। बीती 16 फरवरी को शिवगढ़ थाने में मैं तैनात आरक्षी व मुख्य आरक्षण सहित 7 पुलिस कर्मियों का तबादला किया हुआ था। जिसमें मुख्य आरक्षी आबिद अली को शिवगढ़ थाने से जगतपुर, मुख्य आरक्षी अंबुज वर्मा को शिवगढ़ थाने से लालगंज, मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह यादव को शिवगढ़ थाने से थाना ऊंचाहार, मुख्य आरक्षी राम सजीवन वर्मा को शिवगढ़ थाने से महराजगंज, आरक्षी विवेक तोमर को थाना सलोन, आरक्षी जीत सिंह को थाना सरेनी व आरक्षी महेश कुमार का स्थानान्तरण थाना ऊंचाहार किया गया था। आदेश के बाद मुख्य आरक्षित ज्ञान सिंह यादव को छोड़कर सभी की रवानगी कर दी गई। करीब 3 वर्षों से शिवगढ़ थाने में तैनात ज्ञान सिंह यादव की 4 माह बीतने के बावजूद भी रवानगी नहीं की गई है, जो अभी तक थाने में ही तैनात है, जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब सभी का तबादला हो गया तो मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह शिवगढ़ में क्यों रुके हुए हैं। लोगों का यह भी आरोप है कि ज्ञान सिंह कई वर्षों से शिवगढ़ स्थान थाने में तैनात है, पुलिस के कमाई का जरिया है, इसीलिए इनकी रवानगी नहीं की जा रही है।
थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि जल्द रवानगी की जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी