महराजगंज रायबरेली: पुलिस ने दो वांक्षित अपराधियों को किया गिरफ्तार, गौवंश हत्या और मारपीट मामले में भेजा जेल
टी. पी यादव / महराजगंज (रायबरेली), 10 मई 2025 – रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस ने दो वांक्षित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम है।
पहला मामला:
लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गंगागंज गांव निवासी शाह आलम उर्फ धोनी पुत्र मो. जमा को जियापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उस पर गौवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 26 अप्रैल 2025 को मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि वह गौवंशों से लदे ट्रक को ले जा रहा था, जो पलट गया और कई गौवंशों की मौत हो गई थी।
दूसरा मामला:
बारीगोहन्ना गांव निवासी घनश्याम पुत्र रामसुख को कपूरपुर भट्ठे के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ 2 मई 2025 की शाम गांव की एक युवती के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का गंभीर आरोप है, जिस पर मामला दर्ज किया गया था।
कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि, “दोनों वांक्षित अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से दबोच कर जेल भेज दिया गया है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”











