गायब हुई नाबालिक के बारे में जानकारी के लिए पुलिस ने लोगो से की अपील
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : कोतवाली हैदरगढ़ के पूरे भवानी सिंह मजरे थानपुर से गायब हुई संतराम रावत की सोलह वर्षीय पुत्री की तलाश में हैदरगढ़ पुलिस ने लोगो से अपील की है । मिली जानकारी के मुताबिक संतराम रावत की सोलह वर्षीय पुत्री प्रिया अचानक 11 मई को अपने घर से मौसी के घर जाने के लिये निकली और गायब हो गई।जिसकी तलाश में परिजनों ने रिश्तेदारी में की लेकिन कुछ पता नही चल सका । परिजनों ने अपने गाँव के ही लोगो पर अपनी पुत्री को गायब करने का आरोप भी लगाया है। जिसकी जांच स्थानीय पुलिस कर रही है और लोगो से भी जनसहयोग की आशा की है। गुमशुदा की जानकारी मिलने पर सीओ के सीयूजी 9454401392 और कोतवाली के सीयूजी 9454403063 पर देने की अपील की है ।