पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बछरावां स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
स्वस्थ्य शरीर में होता है स्वस्थ मस्तिष्क का वास : शिवशंकर मौर्य
रायबरेली। पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बछरावां में पीएम श्री योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर (हेल्थ कैंप) सम्पन्न हुआ। जिसमें आई डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हे स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए। चिकित्सक ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि अगर स्वस्थ रहना है तो चाऊमीन, बर्गर, पिज़्ज़ा, टिक्की, चाट , गोलगप्पे इत्यादि के साथ ही जंक फूड का सेवन बिल्कुल ना करें। घर का बना हुआ शुद्ध भोजन खाएं और नाश्ते में दलिया, अंकुरित दाने जैसे मूंग, चना, मूंगफली आदि का प्रयोग करें, भोजन के साथ सलाद का प्रयोग करें। आयलीय चीजों का सेवन कम करें, ताजा भोजन करें, पानी आरो का अथवा उबालकर। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर मौर्य ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। जब शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो मस्तिष्क का विकास होगा पठन, पाठन एवं अध्ययन क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है, किसी प्रकार की समस्या होने पर अपनी शिक्षिका अथवा अपनी मां, अपने पिता से बताएं वहीं उन्होंने छात्रों को आने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य, आरती मौर्या, प्रियंका गुप्ता, परमजीत, श्रेयशी, ज्योत्सना,अन्नू शुक्ला आदि शिक्षकाए तथा छात्राएं मौजूद रही।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी